bhagalpur news. भागलपुर की काव्या पाल ने नेपाल में लहराया भारत का परचम

नेपाल के काठमांडू स्थित राष्ट्रीय नाचघर में 12 जून को आयोजित पांचवीं माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल म्यूजिक एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया.

By ATUL KUMAR | June 14, 2025 1:24 AM
feature

विद्यासागर

नेपाल के काठमांडू स्थित राष्ट्रीय नाचघर में 12 जून को आयोजित पांचवीं माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल म्यूजिक एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया. जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए काव्या पाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीत कर देश समेत जिला को गौरवान्वित किया. भागलपुर के बरारी की पश्चिमी टोला की रहने वाली आठ वर्षीय काव्या पाल के इस उपलब्धि पर लोगों ने बधाई दी. भागलपुर के नगर निगम में कार्यरत काव्या पाल के पिता आशीष पाल ने बताया कि जनवरी माह में भी गुजरात में आयोजित नेशनल डांस में हिस्सा लेकर सिल्वर मेडल जीती थी. बताया कि बूढ़ानाथ स्थित रिदम डांस अकेडमी में पिछले तीन वर्ष से प्रशिक्षण प्राप्त कर इस मुकाम तक पहुंची है. कोरियोग्राफर मोहम्मद आमिर ने पूरी मेहनत से काव्या पाल को इस लायक बनाया, जो आज नेपाल के काठमांडू में अपने देश का नाम रोशन कर हमसब को गौरवान्वित किया है. काव्या की मां लवली कुमारी ने बताया कि जीत से मेरे पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है. बताया कि काव्या रविवार को भागलपुर आ रहीं है. जिसका भव्य स्वागत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version