प्रखंड कार्यालय स्थित ई किसान भवन में खरीफ महा अभियान सह उपादान वितरण कार्यक्रम एक जून को होना है.
By JITENDRA TOMAR | May 29, 2025 12:12 AM
पीरपैंती प्रखंड कार्यालय स्थित ई किसान भवन में खरीफ महा अभियान सह उपादान वितरण कार्यक्रम एक जून को होना है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कृषि वैज्ञानिक व सफल किसानों ने आधुनिक खेती की तकनीकी व मोटे अनाज उत्पादन पद्धति की जानकारी किसानों को दी जायेगी. जानकारी बीएओ युगल प्रसाद मेहता ने दी. जिस तरीके से इन दिनों लगातार मोटे अनाज की खेती को लेकर पूरे भारत में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां केंद्र सरकार एक और इसको लेकर सजग है वहीं बिहार सरकार भी समय-समय पर इसको लेकर अभियान चला रही है. मोटे अनाज की खेती को लेकर बिहार के किसान आशांवित हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया पीरपैंती प्रखंड में जो भी किसान प्रशिक्षण शिविर में आकर कृषि से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें पूरी पूरी जानकारी दी जायेगी. उपादान वितरण को लेकर विभाग के सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वय का अन्य कृषि कर्मियों की ओर से किसानों में जागरूकता फैलाया जा रहा है. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक परमेश्वर कुमार सिंह, लेखपाल शंकराचार्य, कार्यपालक सहायक मनीष कुमार, कृषि समन्वयक राहुल प्रियरंजन, अर्जुन कुमार सिंह, किसान सलाहकार प्रीतम कुमार विभागीय तैयारी में जुटे हैं.
आयुष्मान मेगा शिविर संपन्न
पीरपैंती में राजद नगर अध्यक्ष का चुनाव संपन्न
पीरपैंती राजद की ओर से पीरपैंती नगर अध्यक्ष चुनाव को लेकर हीरा गेस्ट हाउस में बुधवार को बैठक हुई. राजद के सभी सक्रिय सदस्य व वार्ड अध्यक्ष की उपस्थित थे. इस दौरान निर्वाचन प्रभारी के रूप में प्रदेश महासचिव संदीप, बांका सहायक निर्वाचन प्रभारी प्रीतम कुमार ने सर्वसम्मति से पीरपैंती राजद नगर अध्यक्ष के रूप में जानिसार असलम उर्फ जिम्मी को राजद का नगर अध्यक्ष निर्वाचित किया. इस दौरान पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने फूल माला व मिठाई खिला कर बधाई दी, निर्वाचन प्रभारी ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा. दायित्व को लेकर जानिसार असलम ने बताया कि पार्टी के लिए समर्पण हमारी पहली प्राथमिकता रही है, इसलिए पार्टी के सदस्यों ने दूसरी बार दायित्व सौंपा है. आगे भी वह पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करते रहेंगे. मौके पर रंजीत साह, सुधांशु यादव, मो उस्मान, महेश पासवान, संतोष ठाकुर, विकास साह, ऋषभ झा, मो गुफरान, मनोज पाण्डेय, विवेक यादव सहित अन्य राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे. दूसरी ओर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष के रूप में निवर्तमान अध्यक्ष रंजीत साह, राजद दक्षिणी मंडल अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय अधिषद का चयन
संस्था ने कराया नि: शुल्क कन्या विवाहपीरपैंती. प्रखंड के शेरमारी बाजार में शिव सेतु बहुदेशीय सेवा संस्थान की ओर से निःशुल्क कन्या विवाह करवाया गया. संस्था के संयोजक पंडित बद्री विशाल शास्त्री और पप्पू बाबा ने बताया कि गरीब कन्या जो बलिया जिला की ज्योति कुमारी पिता चंद्रभूषण पांडे की मृत्यु के बाद अपने दम पर पढ़ाई पूरी की और इसके बाद हमारी संस्था ने कन्या को गोद लेकर निशुल्क विवाह सीमानपुर के जयप्रकाश मिश्रा के पुत्र आशीष आनंद से धूमधाम से करवाया. पप्पू बाबा ने कहा कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है. दहेज मुक्त विवाह हमारी संस्था लगातार इस दिशा में पहल कर रही है. हमारी संस्था का उद्देश्य है सुलतानगंज से देवघर तक श्रावणी मेला के दौरान पैदल जाने वाले कांवरिया को पक्का रास्ते पर रबड़ पैड लगाकर यात्रा करवाना, जिससे श्रद्धालुओं को श्रावणी मेला में कोई दिक्कत न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .