Bhagalpur news महापर्व चैती छठ का खरना संपन्न, पहला अर्घ आज

महापर्व चैती छठ का खरना संपन्न, पहला अर्घ आज

By JITENDRA TOMAR | April 2, 2025 4:00 AM
an image

चैती महापर्व छठ को लेकर बुधवार को अजगैवीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा तट पर सुबह से ही स्नान को लेकर महिलाओं व पुरुषों की भीड़ देखी गयी. खरना को लेकर छठव्रती महिलाएं गंगा स्नान कर गंगा जल अपने साथ ले गयी. चैती महापर्व छठ का खरना शाम में विधि-विधान से कर 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. गुरुवार को पहला अर्घ दिया जायेगा. बाजार में चैती छठ को लेकर फल एवं पूजन सामग्री खरीदारी के लिए भीड़ रही. सुलतानगंज.नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि चैती छठ पर्व को लेकर गंगा घाट का जायजा लिया गया. सभापति ने बताया कि व्रती व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसको देखते हुए गंगा घाट पर मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. चेजिंग रूम, चूना, ब्लीचिंग का छिड़काव सहित स्वच्छता और साफ सफाई विशेष तौर पर करने का निर्देश दिया गया है. नमामि गंगा घाट व अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर साफ-सफाई की गयी है. श्रद्धालु को अर्घ देने मे कोई परेशानी नही हो इसका विशेष इंतजाम किया गया है. छठव्रतियों ने किया खरना पूजन

घोघा. आस्था का महापर्व चैती छठ का खरना बुधवार को संपन्न हुआ. गुरुवार को भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पण किया जायेगा. घोघा में जानीडीह, पक्कीसराय, आमापुर, घोघा बाजार, कोदवार, गोपालपुर ओलपुरा, पन्नूचक सहित आसपास के कई गांवों में चैती छठ हो रहा है. व्रती महिलाएं ने पूरी नेम निष्ठा से खरना का प्रसाद बनाया व ग्रहण कर वितरण किया. व्रती सुधा देवी, ज्योति कुमारी, दीपा चौधरी, पूनम यादव ,प्रिया कुमारी, पूजा सिंह इत्यादि ने बताया कि चैती छठ मइया की कृपा से हमारी कई मनोकामनाएं पूर्ण हुई है इसलिए हमलोग चैती छठ पर्व कर रहे हैं. बीते पांच वर्षों में चैती छठ करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version