bhagalpur news. पुरुष में आंध्र प्रदेश के कोदंडपाणि 655 अंक व महिला में महाराष्ट्र के तेजल ने 697 अंंक के साथ शीर्ष पर

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत तीरंदाजी अंडर-18 प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई.

By ATUL KUMAR | May 5, 2025 1:21 AM
feature

भागलपुर

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत तीरंदाजी अंडर-18 प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई. पहले दिन रैंकिंग प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग मिलाकर 61 खिलाड़ियों (आर्चर) ने भाग लिया. सुबह व शाम के सत्र में मुकाबला हुआ.

जिला तीरंदाजी संघ के सचिव चंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों को तीन मिनट के अंदर छह तीर से टारगेट साधना होता है. इसके लिए खिलाड़ियों को छह राउंड का मौका दिया जाता है. बताया कि एक टारगेट सही होने पर 10 अंक मिलते है. छह राउंड के आधार पर 36 बार तीर से टारगेट साधना होता है. इसके लिए कुल 360 अंक निर्धारित है. रैंकिंग के लिए दो राउंड का मौका दिया जाता है. पहले व दूसरे राउंड के अंक मिलाकर कुल 720 अंक होते हैं. इसमें जो प्रतिभागी अंक प्राप्त करते हैं, इसी आधार पर खिलाड़ियों का रैंक तैयार किया जाता है. इसी आधार पर फिर उनका मुकाबला एक-दूसरे से होता है. मैच नॉक आउट के आधार पर खेला जाता है. जीतने वाले आगे के राउंड में जायेंगे. हारने वाले प्रतियोगिता से बाहर हो जाते हें.

—————————————-

पहले राउंड के नतीजे

पुरुष रिकर्व वर्ग –

नाम राज्य अंक रैंक

कोदंडपाणि थरुनीश जाथ्य आंध्रप्रदेश 655 1

देवराज मोहपात्रा मेघालय 653 2

ज्ञानेश चेरले महाराष्ट्र 651 3

एलआर स्मरण सर्वेश तमिलनाडु 648 4

अंश तंवर दिल्ली 647 5

उज्जवल भारत ओलेकर महाराष्ट्र 646 6

शिवम चिखाले महाराष्ट्र 645 7

दक्ष मलिक हरियाणा 637 8

विशु उत्तर प्रदेश 636 9

समर्थ बिहार 636 10

सौरभ हरियाणा 635 11

चेतन हरियाणा 623 12

रुद्र कुमार दिल्ली 622 13

शुभम कुमार बिहार 618 14

रैरूथ श्री मौर्य आंध्रप्रदेश 586 15

प्रतीत र रसुलिया दादरा नगर हवेली दमनदीप 472 16

———————-

महिला कंपाउंड वर्ग –

तेजल राजेंद्र साल्वे महाराष्ट्र 697 1

वैदेही हिराचंद्र जाधव महाराष्ट्र 692 2

प्रितिका महाराष्ट्र 690 3

मधुर वर्षिणी तमिलनाडु 688 4

मदला सूर्या हंसिनी आंध्र प्रदेश 684 5

बी पूजा पिल्लई तमिलनाडु 681 6

निष्ठा गुप्ता उत्तर प्रदेश 679 7

आर्या अतुल प्रसाद महाराष्ट्र 677 8

प्राप्ति बताब्याल बेस्ट बंगाल 674 9

दृष्टि दिल्ली 673 10

ऐश्वर्या शर्मा दिल्ली 658 11

नेहा राज मध्य प्रदेश 658 12

ज्योति कुमारी बिहार 653 13

स्नहा थापा मेघालय 588 14

उन्नति पटेल दादरा नगर हवेली दमनदीप 352 15

एकता रानी हरियाणा 16

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version