देश के 15 एथलीटों में बिहार की बेटी शामिल, राष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए तैयार करेगी भारत सरकार

Bihar News: भागलपुर की 17 वर्षीय खुशी कुमारी ने राज्य का नाम रोशन किया है. वह देश की उन 15 एथलीटों में शामिल हुई हैं, जिनका चयन भारत सरकार के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, भोपाल में विशेष प्रशिक्षण के लिए किया गया है. मध्यम दूरी की दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खुशी बिहार से चुनी गई अकेली खिलाड़ी हैं.

By Abhinandan Pandey | May 26, 2025 9:05 PM
an image

Bihar News: (आरफीन जुबैर, भागलपुर) देश के 15 एथलीटों में भागलपुर की खुशी कुमारी शामिल की गयी हैं, जिन्हें अब राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में भारत सरकार के सहयोग से तैयार किया जायेगा. भोपाल स्थित केंद्र सरकार की संस्था नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खुशी सहित अन्य एथलीटों को प्रशिक्षित किया जायेगा. बिहार की इकलौती खिलाड़ी के रूप में खुशी का चयन किया गया है. यह भागलपुर जिले ही नहीं पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है. 17 वर्षीय खुशी भागलपुर जिले के नाथनगर के गनौरा बादरपुर गांव के दिलीप मंडल की बेटी हैं. दिलीप मंडल दिहाड़ी मजदूर हैं.

क्या है नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) को राष्ट्रीय उत्कृष्ट केंद्र भी कहा जाता है. यह भारतीय प्राधिकरण द्वारा स्थापित एक योजना है. इसमें खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर देश के लिए तैयार किया जाता है. ताकि होनहार खिलाड़ियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ चयन

खुशी कुमारी का चयन 2023-24 में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में किये गये बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. एथलेटिक्स में वह लगभग चार साल से जुड़ी है. जिलास्तर, राज्यस्तर पर गोल्ड सहित कई पदक खुशी जीत चुकी हैं. ईस्टजोन एथलेटिक्स मीट में पदक जीत चुकी हैं. ईस्टजोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कोलकाता, असम, पटना, ओडिसा में आयोजित किया गया था. साथ ही जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी टॉप फाइव में जगह बनाने में कामयाब रहीं. इसी आधार पर एक्सपर्ट की टीम ने नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भोपाल के लिए चयनित किया है. इससे पहले हैदराबाद साईं में दो साल से प्रशिक्षण ले रही थीं.

मध्यम दूरी दौड़ के लिए किया जायेगा तैयार : कोच

कोच जितेंद्र मणि संदेश ने बताया कि नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खुशी कुमारी को मध्यम दूरी दौड़ के लिए तैयार किया जायेगा. इसके अंतर्गत 400 मीटर से लेकर 1500 मीटर दौड़ शामिल है. उन्होंने बताया कि जिला व राज्य स्तर पर आयोजित एथलेटिक्स मीट में मध्यम दूरी दौड़ में गोल्ड सहित कई पदक जीती हैं. उन्होंने बताया कि बिहार से इकलौता खुशी कुमारी का चयन किया गया है. खुशी कुमारी नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इसी माह में गयी है. उसका प्रशिक्षण शुरू हो गया है.

जिला एथलेटिक्स संघ ने कहा, भागलपुर की खिलाड़ी प्रतिभावान

जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नसर आलम ने कहा कि खुशी कुमारी के चयन से हर्ष व्यक्त किया है. साथ ही कहा कि भागलपुर के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस बढ़िया प्लेटफॉर्म मिलने की जरूरत है. खुशी कुमारी शुरू से ही बेहतर एथलीट रही हैं. वहीं, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, संघ के अध्यक्ष जैड हसन, शहजाद अंजुम, परिमल कुमार, प्रवीण झा, सादिक हसन, फारूक आजम, आशादीप एथलेटिक क्लब के सुनील कुमार, जय कृष्ण कुमार, मदन कुमार, चंदन कुमार, सपना कुमारी, भारती कुमारी, आशीष कुमार, सचिन कुमार, सनी कुमार आदि ने बधाई दी है.

Also Read: कौन हैं जेल में बंद छात्र नेता शरजील इमाम? बिहार की इस सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version