भागलपुर. छपरा में आयोजित सब जूनियर राज्यस्तरीय कुश्ती सह चयन प्रतियोगिता में किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर के छह खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. 19 मई को खेल परिषद (खेल भवन) छपरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में भागलपुर के बच्चों ने चार स्वर्ण और दो रजत सहित कुल छह पदक अर्जित किए. किलकारी की सोनाली कुमारी ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में, रूपा कुमारी ने 43 किलोग्राम भार वर्ग में, नीलम कुमारी ने 46 किलोग्राम में और नंदनी कुमारी ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. गुड़िया कुमारी ने 43 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक और सूरज कुमार ने 45 किलोग्राम पुरुष वर्ग में रजत पदक जीतकर भागलपुर का नाम रोशन किया. प्रशिक्षक वीर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए बच्चों ने अनुशासन और कड़ी मेहनत के साथ तैयारी की थी. बताया कि इन पदकों के साथ चार खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 25 मई को श्री विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में आयोजित होगी. इस सफलता पर किलकारी प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने सभी विजेताओं को बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें