Bhagalpur news साइकिलिंग में कृष्णा व लंबीकूद में सोनाली प्रथम

जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत लोकनाथ हाई स्कूल के मैदान पर मंगलवार को प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता हुई. प्रथम दिन अंडर-16 व अंडर-14 के बच्चों के लिए एथेलेटिक्स प्रतियोगिता करायी गयी.

By JITENDRA TOMAR | July 9, 2025 12:24 AM
an image

जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत लोकनाथ हाई स्कूल के मैदान पर मंगलवार को प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता हुई. प्रथम दिन अंडर-16 व अंडर-14 के बच्चों के लिए एथेलेटिक्स प्रतियोगिता करायी गयी. एथलेटिक्स के तहत बालक बालिकाओं ने 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर व 800 मीटर दौड़, लंबीकूद, साइकिलिंग, क्रिकेट बाॅल थ्रो प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखायी. अंडर 14 के बालक वर्ग के आयोजित साइकिलिंग प्रतियोगिता में उमावि बलुआचक पुरैनी संकुल अंतर्गत उर्दू मवि कुंडी के छात्र कृष्णा कुमार ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए तीन किलोमीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा अलग-अलग विधाओं में पीयूष कुमार, राजा कुमार, नोमान अंसारी, आशा कुमारी, दीपक कुमार, सोनाली कुमारी, कोमल कुमारी, खुशी कुमारी, जयवीर कुमार, अराधना कुमारी, बिंदी कुमारी, तारा खातून, अमरजीत कुमार, नसर हसन ने प्रथम स्थान हासिल किया. बुधवार को कबड्डी व फुटबॉल प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में चयनित बच्चे अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान मुख्य रूप से लेखापाल राहुल कुमार, खेल शिक्षक नवल किशोर पंजियारा, विनीत कुमार, पूजा भारती, प्रियंका कुमारी, शालिनी कुमारी, प्रेरणा कुमारी, पांडव कुमार, शिक्षिका फूल कुमारी, नलिनी, तनवीर आलम, जयशंकर पांडेय ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्रतियोगिता का शुभारंभ नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी, प्रमुख गुड़िया देवी, मुखिया लालमती देवी, बीईओ अरविंद कुमार, पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल, बीआरसी लेखापाल राहुल कुमार आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

मशाल प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागी पुरस्कृत

कहलगांव शारदा पाठशाला खेल मैदान में प्रखंड संसाधन केंद्र कहलगांव की ओर से आयोजित प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन फुटबाल, कब्बड्डी, वाॅलीबाॅल का आयोजन अंडर-14 एवं अंडर-16 के बीच अलग-अलग छात्र-छात्राओं के बीच किया गया. संचालन शिक्षक विवेकानंद सिंह व कुमार लक्ष्मीकांत ने किया. कबड्डी बालिका वर्ग में मवि सिया और अकबरपुर के बीच खेला गया, जिसमें अकबरपुर की टीम विजेता रही. अंडर-16 मैच उवि सिया और उवि अकबरपुर के बीच खेला गया. अकबरपुर की टीम विजयी रही. बालक वर्ग में अंडर-14 मवि सिया और उवि गणपत सिंह के बीच खेला गया, जिसमें गणपत सिंह की टीम विजयी रही. अंडर-16 में बुद्धूचक की टीम विजयी रही. फुटबॉल में अंडर-14 बालक वर्ग में मवि सिया और मवि घोघा के बीच खेला गया, जिसमें एक गोल से घोघा की टीम विजेता रही. अंडर-16 कैरिया और अकबरपुर के बीच खेला गया, जिसमें कैरिया की टीम विजयी रही. वॉलीबॉल बालक वर्ग में अंडर-16 उवि रामपुर और उवि एकडरा के बीच खेला गया, जिसमें रामपुर की टीम विजेता रही. निर्णायक में व्यासदेव पंडित, दिगम्बर झा, मो आरिफ, लालजी यादव, ललन कुमार, सतीश तिवारी रहे. सभी विजेताओं को एसडीपीओ कल्याण आनंद ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

बीडीओ ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version