जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत लोकनाथ हाई स्कूल के मैदान पर मंगलवार को प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता हुई. प्रथम दिन अंडर-16 व अंडर-14 के बच्चों के लिए एथेलेटिक्स प्रतियोगिता करायी गयी. एथलेटिक्स के तहत बालक बालिकाओं ने 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर व 800 मीटर दौड़, लंबीकूद, साइकिलिंग, क्रिकेट बाॅल थ्रो प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखायी. अंडर 14 के बालक वर्ग के आयोजित साइकिलिंग प्रतियोगिता में उमावि बलुआचक पुरैनी संकुल अंतर्गत उर्दू मवि कुंडी के छात्र कृष्णा कुमार ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए तीन किलोमीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा अलग-अलग विधाओं में पीयूष कुमार, राजा कुमार, नोमान अंसारी, आशा कुमारी, दीपक कुमार, सोनाली कुमारी, कोमल कुमारी, खुशी कुमारी, जयवीर कुमार, अराधना कुमारी, बिंदी कुमारी, तारा खातून, अमरजीत कुमार, नसर हसन ने प्रथम स्थान हासिल किया. बुधवार को कबड्डी व फुटबॉल प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में चयनित बच्चे अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान मुख्य रूप से लेखापाल राहुल कुमार, खेल शिक्षक नवल किशोर पंजियारा, विनीत कुमार, पूजा भारती, प्रियंका कुमारी, शालिनी कुमारी, प्रेरणा कुमारी, पांडव कुमार, शिक्षिका फूल कुमारी, नलिनी, तनवीर आलम, जयशंकर पांडेय ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्रतियोगिता का शुभारंभ नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी, प्रमुख गुड़िया देवी, मुखिया लालमती देवी, बीईओ अरविंद कुमार, पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल, बीआरसी लेखापाल राहुल कुमार आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
संबंधित खबर
और खबरें