Bhagalpur News: फंदे से लटक रहे कुशाल के गले में लगा था हेडफोन

फंदे से लटक रहे कुशाल के गले में हेडफोन लगा था. आशंका जतायी जा रही है कि क्या कुशाल अंतिम समय में भी किसी से बातचीत कर रहा था या फिर वह वीडियो कॉल पर था

By SANJIV KUMAR | May 6, 2025 11:42 PM
feature

– उठ रहे सवाल, आखिर अंतिम वक्त में किससे बात कर रहा था कुशाल

संवाददाता, भागलपुर

फंदे से लटक रहे कुशाल के गले में हेडफोन लगा था. आशंका जतायी जा रही है कि क्या कुशाल अंतिम समय में भी किसी से बातचीत कर रहा था या फिर वह वीडियो कॉल पर था ? अगर वह अंतिम समय में किसी से बात कर रहा था, तो निश्चित रूप से कुशाल की मौत से संबंधित सभी बातों को वह जानता है. पुलिस इस मामले की जांच में कुशाल के कॉल डिटेल का सहारा लेगी. पुलिस द्वारा मोबाइल जब्त करने के साथ ही कॉल डिटेल निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

छह मई को होनी थी मोहित की शादी

छह मई को घटना के दिन ही मृतक के बड़े भाई मोहित की शादी होनी थी लेकिन 24 फरवरी को पिता की मृत्यु हो जाने के बाद शादी टल गयी. अब शादी नवंबर में करने की प्लानिंग है.

पहले तल्ले पर बंद थे सभी सीसीटीवी कैमरे

पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में पता चला कि होटल भावना के पहले तल्ले पर एक भी सीसीटीवी कैमरा एक्टिव नहीं है. जबकि नीचे के तल पर सभी कैमरे काम कर रहे हैं. होटल प्रबंधन ने पुलिस को सफाई दी है कि चूंकि ऊपरी तल पर निर्माण कार्य चल रहा है, इस कारण पहले तल्ले के सीसीटीवी कैमरे को बंद करना पड़ा था. ग्राउंट फ्लोर पर सभी कैमरे काम कर रहे हैं. होटल प्रबंधन ने कहा कि कुशाल के होटल में आने के बाद से यहां पर कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं आया है.

डीएम के आदेश पर देर रात किया गया पोस्टमार्टम

जोगसर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. डीएम के आदेश के बाद मंगलवार की रात ही शव का पोस्टमार्टम किया गया. मालूम हो कि रात में पोस्टमार्टम करवाने के लिए जिलाधिकारी का आदेश लेना जरूरी होता है.

पिता की मृत्यु के बाद घर पर रह रहा था कुशाल

कुशाल के पिता सुंदरम ठाकुर ने करीब छह वर्ष पहले ही अलीगंज स्थित शैलबाग में घर बनवाया था. कुशाल यहीं रह कर पढ़ाई करता था. पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद कुशाल ने भागलपुर में ही एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी की थी लेकिन फरवरी में पिता की मृत्यु के बाद कुशाल पर घर-गृहस्थी की जिम्मेदारी आयी और वह घर पर ही रहने लगा. कुशाल के बड़े भाई मोहित ने बताया कि कुशाल और वह जब भी बैठता तो क्रिकेट पर चर्चा करते थे. इन दिनों वह कुशाल के साथ अक्सर आईपीएल पर बातचीत करता था. सोमवार की सुबह वह कुशाल के साथ नाश्ता कर रहा था, तो दोनों ने आईपीएल पर बातचीत की थी. यह उसके साथ अंतिम बातचीत थी.

दिया गया आवेदन, गोपाल और पूनम को किया गया नामजद

जोगसर थाने में घटना के बाबत मृतक के बड़े भाई मोहित ठाकुर ने आवेदन दिया है. आवेदन में उसने अपने पड़ोसी सह रिश्ते में चाचा गोपाल ठाकुर और बड़ी मां ( दूसरे चाचा की पत्नी) पूनम ठाकुर को नामजद किया है. मोहित का कहना है कि दोनों द्वारा उसके भाई को मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी. जमीन विवाद के कारण उसका भाई परेशान रहता था. आरोपियों द्वारा उकसाये जाने पर उसने आत्महत्या कर ली है.

पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर करेगी अनुसंधान

जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने जोगसर के पुलिस अधिकारियों को कांड के उद्भेदन की दिशा में कई तरह की दिशा दी है. पुलिस ने बताया कि परिजन द्वारा दी गयी पूरी जानकारी पर प्राथमिकता के तौर पर अनुसंधान किया जा रहा है. जबकि पुलिस अन्य बिंदुओं को भी ध्यान में रख कर छानबीन करेगी. इसके लिए पुलिस ने होटल भावना और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन करेगी, तो दूसरी तरफ घटना के दरम्यान होटल में मौजूद लोगों की भी टोह लेगी. पुलिस को मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

होटल भावना में निजी स्तर पर खिलाड़ियों ने लिया है कमरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version