भागलपुर के घोघा का दंगल प्रतियोगिता काफी प्रसिद्ध है. सरस्वती नाट्यकला मंदिर के प्रागंण में तीन दिवसीय ऐतिहासिक अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यहां कुश्ती देखने के लिए जनसैलाब उमड़ा रहा. यहां दिल्ली व बनारस समेत कई जगहों के नामचीन पहलवान कुश्ती लड़ने पहुंचे. इनके दंगल को देखने हजारों लोग मैदान में जमा हुए. अखाडे़ में देश के कई राज्य से पहलवान आए और अपने दांव-पेंच दिखाया. बता दें कि सरस्वती नाट्यकला मंदिर प्रांगण में 140 सालों से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है. तीन दिनों तक यह प्रतियोगिता चलती है.
संबंधित खबर
और खबरें