नमन कुमार चौधरी, नाथनगरबेलखोरिया पंचायत में मनरेगा में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पीआरएस व प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों का मिलीभगत से बड़ा गड़बड़ी सामने आया है. कर्मियों ने चालाकी से पांच साल पूरा हुए बगैर उसी स्थल पर दोबारा योजना दिखाकर लगभग 9 लाख रुपए की निकासी कर ली. ग्रामीण बता रहे हैं कि उक्त स्थल पर कोई कार्य भी नहीं हुआ है. इस गड़बड़ी का खुलासा गोलाहु निवासी सुनील यादव ने किया है तथा उन्होंने डीएम, डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों से इसकी लिखित शिकायत की है. सुनील यादव ने मामले कि जांच कर आरोपी कर्मियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
बांध मरम्मति के नाम पर पहले निकाल चुके हैं तीन लाख रुपएयोजना नंबर 1. अंधरी नदी के बांध पर गोलाहु बहियार के पास मनरेगा के तहत 2021 में उत्तम यादव के खेत से चंदन यादव के खेत तक मरम्मति का कार्य हुआ था. उक्त योजना 2023 में पूरी हुई. उक्त स्थल पर लगे बोर्ड में एफ पी /20282085, प्राक्कलन राशि 3 लाख 77 हजार,कार्य प्रारंभ तिथि 18/12/2021, कुल मानव दिवस 1905, दैनिक मजदूरी 198 रुपये अंकित है.