bhagalpur news. जमीन विवाद से पारिवारिक रिश्तों में बढ़ रही दरार

जमीन विवाद पारिवारिक रिश्तों में हो रहा दरार.

By KALI KINKER MISHRA | July 22, 2025 10:51 PM
an image

जिले में जमीन से जुड़े विवाद पारिवारिक व्यवस्था को मटियामेट कर रहा है. शहरी व ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. कहीं भाई-भाई से उलझा है तो कहीं सगे संबंधी एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन बैठे हैं. जमीन विवाद के कारण झगड़े, मारपीट, हत्या के प्रयास जैसी घटनाएं भी हो रहीं हैं. जमीन बंटवारा को लेकर अधिक विवाद सामने आते हैं. इसके साथ ही जमीन पर कब्जा के मामले भी आ रहे हैं. हालांकि, प्रशासन द्वारा यह दावा किया जाता है कि जमीन विवाद के मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई हो रही है, लेकिन हकीकत कुछ और है. अधिकांश मामलों में पीड़ितों को न्याय के लिए थानों और अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ता है.वहीं पीड़ित पक्ष द्वारा नामजद प्राथमिकी के बाद भी पुलिस की ओर से ठोस कदम नहीं उठाया जाता है.

ऐसे मामलों से अदालत पर भी दबाव बढ़ रहा. भूमि विवाद के कई वर्षों से कोर्ट में चल रहे हैं. लेकिन साक्ष्य के अभाव के कारण न तो पीड़ित को न्याय मिल पा रहा है और न ही गलत करने वालों को सजा. ऐसी स्थिति में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हाल के कुछ मामले

1.जमीन विवाद के कारण बीते दिन लोदीपुर थाना क्षेत्र में सगे भाई ने अपने भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी.

3.सनोखर थाना क्षेत्र की महिला सविता देवी का आरोप है कि जमीन पर दखल करने के एवज में दबंगों द्वारा 2 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की जा रही है. 31 दिसंबर को शिकायत दर्ज की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version