नवगछिया शिवशक्ति योगपीठ में स्वामी आगमानंद महराज ने गुरुवार को बिहुला विषहरी पूजा समिति के तत्वावधान में रचित लघु पत्रिका अंग की गौरव बिहुला का लोकार्पण किया. मौके पर पूजा समिति के सदस्य के अलावा अन्य उपस्थित रहे. स्वामी आगमानंद महराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सती बिहुला के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि बिहुला वह गौरवमयी नारी थी, जिनके आगे भगवान को भी झुकना पड़ा था. उनकी जन्मस्थली नवगछिया उजानी थी. आज भी सती बिहुला की कहानी लोक गायन में शामिल है. नवगछिया में माता बिहुला का भव्य मंदिर निर्माण होना चाहिए, जिसमें सभी को आगे आना होगा. उन्होंने नवगछिया के हर परिवार से माता बिहुला के सम्मान में 17 अगस्त को एक-एक दीप जलाने का आग्रह किया. मौके पर मुकेश राणा, अजय कुशवाहा, अनीष यादव, कौशल जायसवाल, दीपक भगत सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें