कहलगांव नप व पीएचईडी की लापरवाही से बुधवार को भी कुलकुलिया के समीप एनएच पर लीकेज पाइप की मरम्म्त नहीं किया जा सका. चार वार्ड के लगभग 25 हजार की आबादी को तीसरे दिन भी बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ा. तीन दिनों से वार्ड 13-17 के लोगो को पेयजल के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इस चार वार्ड में लगभग दो दर्जन चापाकल तो है, लेकिन आधे से ज्यादा चापाकल खराब हो चुके है. पार्षदों ने पीएचइडी के अधिकारियों को कम से कम चापाकल को ठीक कराने का आग्रह किया. उक्त वार्ड के ग्रामीण श्याम कुमार, नीतिश, बद्री मंडल, काजल कुमारी, सोनम कुमारी ने बताया कि हमलोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा है, तो रोजमर्रा के जरूरत के लिए पानी कहां से लाये. उक्त मुहल्ले में पढ़ाई के लिए रह रहे छात्रों ने बताया कि हमलोगों को पढाई में पानी नही मिलने से काफी परेशानी हो रही है. एक-दो दिनो में पानी चालू नहीं हो सका, तो हमलोगों को लॉज व मकान छोड़ अपने गांव जाना पड़ सकता है. पीने का पानी तो खरीद कर पी रहे हैं, लेकिन अन्य काम के लिए पानी की दिक्कत है. इस संबंध में पीएचईडी के कनीय अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि बारिश होने से पाइप की मरम्मत नहीं हो सका है. गुरुवार को दोपहर तक जलापूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें