bhagalpur news. टीएमबीयू को नये दस प्रधानाचार्य पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची भेजी

टीएमबीयू को नये दस प्रधानाचार्य पद के लिए नियुक्त अभ्यर्थियों की सूची गुरुवार को भेज दी गयी है

By ATUL KUMAR | April 25, 2025 1:14 AM
an image

भागलपुर

टीएमबीयू को नये दस प्रधानाचार्य पद के लिए नियुक्त अभ्यर्थियों की सूची गुरुवार को भेज दी गयी है. शिक्षा विभाग की तरफ से सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को मेल पर पत्र भेजा गया है. सरकार के उपनिदेशक अमित कुमार पुष्पक ने पत्र जारी किया है. पत्र के माध्यम से कहा कि टीएमबीयू सहित अन्य विवि के लिए चयनित अभ्यर्थियों का सभी दस्तावेज को संलग्न कर नियुक्ति के लिए भेजा जा रहा है.

सरकार के उपनिदेशक ने कहा कि उम्मीदवारों की नियुक्ति से पूर्व आयोग से जारी निर्देशानुसार उनके दस्तावेजों की सत्यता की जांच करे. इसमें अर्हता, अनुभव प्रमाण पत्र, आरक्षण कोटि सहित सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के प्रमाण पत्रों व स्वास्थ्य आदि की जांच की जायेगी. सभी दस्तावेजों के सही पाने पर ही नियुक्ति की कार्रवाई की जाये. कहा कि जांच सहित नियुक्ति व पदस्थापित की कार्रवाई करने के बाद एक माह के अंदर सारी रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराये. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा 114 नये प्रधानाध्यापक का चयन किया गया है. कुल 173 पदों के लिए 158 अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त हुआ था. इसमें 156 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया था.

आयोग से जारी चयनित अभ्यर्थी

टीएमबीयू को आयोग से भेजे चयनित अभ्यर्थियों में इमरान खान, प्रो संजय कुमार झा, डॉ दीपो महतो, डॉ लक्ष्मी पांडे, प्रो निशा झा, डॉ सुधीर कुमार सिंह, डॉ अनिरूद्ध कुमार, सत्येंद्र कुमार, अवधेश रजक, वैनी भूषण शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version