जगदीशपुर लोकनाथ हाई स्कूल जगदीशपुर में शनिवार को पूर्ववर्ती छात्र शिक्षक मिलन समारोह हुआ. 1985 में मैट्रिक पास करने वाले पूर्ववर्ती छात्र व तत्कालीन शिक्षक समारोह में शामिल हुए. कार्यक्रम में 1985 बैच के छात्रों व शिक्षकों ने उस समय की सुनहरी यादों को साझा किया. उक्त बैच के छात्र व शिक्षक उन दिनों को याद करते हुए भावुक हो उठे. मिलन समारोह के दौरान उस समय के शिक्षक हरिहर पंजियारा, रामानुज राय, मसीस जमा, महेन्द्र साह व रामदेव यादव शामिल हुए. 1985 बैच के छात्रों में धर्मेन्द्र कुमार, विभूति रंजन, गणेश प्रसाद साह, विजय पंडित, पुरुषोत्तम कुमार, संजीव कुमार, उमेश कुमार अकेला, सुशीला कुमारी, गौतम भारती, अनिता रानी साह, बिजली कुमारी उपस्थित थी. समारोह में मंच का संचालन ओंकार मंडल उर्फ बीरबल मंडल ने किया. मौके पर लोकनाथ हाई स्कूल समिति के सदस्य गोपीनाथ मंडल, राजकुमार पंजियारा, इंद्रजीत साह, कुंदन पंजियारा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया.
संबंधित खबर
और खबरें