श्रावणी मेला: भागलपुर में कांवरिया हो रहे लूट और छिनतई के शिकार, चाकू दिखाकर वसूली कर रहे बदमाश
भागलपुर में कांवरिया लूट और छिनतई के शिकार हो रहे हैं. चाकू दिखकार कांवरियों से वसूली करने का मामला भी सामने आया है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | August 7, 2024 9:54 AM
श्रावणी मेला 2024 के दौरान भागलपुर में कांवरियों को अपराधी अपना टारगेट बना रहे हैं. इन श्रद्धालुओं से लूटपाट और छिनतई की घटना को कई जगहों पर अंजाम दिया जा रहा है. ऐसी कई घटनाएं हाल में सामने आयी हैं. कहीं कांवरिया वाहन से चाकू के बल पर वसूली किया जा रहा था तो कहीं कांवरिया से मोबाइल की छिनतई की गयी. वहीं भागलपुर में आधी रात को कांवरियों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने का मामला गरमाया तो पुलिस ने कार्रवाई की. चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
भागलपुर में कांवरियों से लूट मामले में 4 गिरफ्तार
भागलपुर के जीरोमाइल चौक पर कांवरियों से लूटपाट का मामला पिछले दिनों सामने आया. रविवार की रात को कांवरियों के जत्थे को रोक कर उसके सामान लूटे गए थे. पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के रेल ओवर ब्रिज के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूत्रों के आधार पर कांड में शामिल कुल सात अभियुक्तों की पहचान की और घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त किए हैं.
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज- घोरघट के बीच एनएच 80 पर कांवरिया वाहन से बिना रसीद के एक युवक चाकू व डंडा से लैस होकर पैसा की वसूली कर रहा था. युवक को मसदी के पास ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया. ग्रामीण ने बदमाश की पिटाई कर दी. घटना की सूचना पुलिस को दिया गया. पुलिस ने युवक को ग्रामीणों से मुक्त कराकर अपने कब्जे में लेकर थाना लाया. ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक कांवरिया वाहनों से जबरन वसूली कर रहा था. युवक मुंगेर का रहने वाला बताया जाता है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि थाना को ऐसी कोई सूचना नहीं है.
कांवरिया से मोबाइल की छिनतई
शाहकुंड-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर महतोस्थान के समीप रविवार की रात्रि नौ बजे सुलतानगंज से जल लेकर बासुकीनाथ धाम जाने वाले एक कांवरिये से मोबाइल की छिनतई बदमाशों ने कर ली. कांवरिया ने मोबाइल छिनतई की सूचना बेलथू गांव आकर स्थानीय लोगों को दी. कांवरिया हावड़ा के बताये जा रहे हैं. शाहकुंड पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही हैं और लोगों को घटना के बाबत पूछताछ कर रही हैं. महतो स्थान के पास इसके पूर्व भी छिनतई की घटना घटी है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि कांवरिया का आवेदन प्राप्त नहीं है. घटना के सत्यापन का प्रयास जारी है.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .