भागलपुर जेएलएनएमसीएच के पीजी शिशुरोग विभाग में शनिवार को विश्व ल्यूपस दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विभाग में बच्चों में ल्यूपस बीमारी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ अंकुर प्रियदर्शी ने की. मौके पर पीजी छात्रा डॉ दीपाशा ने बच्चों में होने वाले ल्यूपस बीमारी के बारे विस्तार से बताया. बताया कि ल्यूपस एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो शरीर की इम्यून सिस्टम को प्रभावित करती है. अपने ही अंगों और उत्तकों को नुकसान पहुंचाने लगती है. इससे शरीर के विभिन्न अंग जैसे किडनी, लीवर, मस्तिष्क, जोड़ों आदि को प्रभावित कर सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें