माघी पूर्णिमा 2025 पर गंगा स्नान करने के लिए भागलपुर में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बुधवार को उमड़ी रही. अहले सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए भागलपुर के विभिन्न घाटों पर पहुंचने लगे. भागलपुर के बरारी में गंगा सीढ़ी घाट से काफी दूर चली गयी है. लोगों को इस दौरान काफी मशक्कत भी करना पड़ा. लेकिन पवित्र तिथि पर डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा. वहीं प्रशासन की ओर से पुलिसबलों की भी तैनाती की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें