bhagalpur news. एकल व डबल में महाराष्ट्र की टीम सेमीफाइनल में
भागलपुर की मेजबानी में जिला इंडोर स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रविवार को अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग के सिंगल व डबल में क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया.
By ATUL KUMAR | May 12, 2025 1:07 AM
भागलपुर भागलपुर की मेजबानी में जिला इंडोर स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में रविवार को अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग के सिंगल व डबल में क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. बिहार की बालक व बालिका डबल वर्ग में महाराष्ट्र व तमिलनाडु की टीम से पराजित होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. जबकि महाराष्ट्र एकल व डबल वर्ग में सेमीफाइनल में जगह बनायी. इसके अलावा कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान की टीम भी सेमीफाइनल में जगह पक्की की. सोमवार को सिंगल व डबल वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा.
डबल में सेमीफाइनल में पहुंची टीम
प्रतियोगिता के बालिका डबल में महाराष्ट्र की श्रावणी वालेकर व तारिणी सूरी ने कर्नाटक की इशिका बरूह कश्यप व लक्ष्य राजेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची. डबल बालक वर्ग में कर्नाटक के अमित राज एन व हार्दिक दिव्यांश की जोड़ी ने दिल्ली के मनन कुमार व वंश देव की जोड़ी को 19-21, 21-15 व 21-16 से पराजित किया. बालिका डबल में तेलांगना की लक्ष्मी रिद्धिमा देवीनेनी व सूर्यानेनी सरायु की जोड़ी ने कर्नाटक की दिव्य मनोज शेट्टी व सिंचाना सी की जोड़ी को 21-15 व 21-4 से हराया. वहीं, बालक डबल में आंध्रप्रदेश के चरण राम टिप्पाणा व हरि किशन की जोड़ी ने राजस्थान के अर्णव शर्मा व जगजीत सिंह कजला की जोड़ी को 21-16 व 21-15 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनायी.
बालक वर्ग में मणिपुर के हेमाम मालेंगनबा सिंह ने तमिलनाडु के संथोष आर को 21-9 व 21-11, दिल्ली की ऋषिका नंदी ने महाराष्ट्र की निशिका हेमंत गोखे को 21-10 व 21-10, उत्तराखंड के निश्चल चंद ने महाराष्ट्र के सर्वेश महेश यादव को 21-16 व 23-21 से और तेलंगाना के बोब्बा अखिल रेड्डी ने कर्नाटक के प्रणव एम को 21-17, 17-21 व 21-12 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .