bhagalpur news. मिक्स्ड में महाराष्ट्र की टीम फाइनल में, कांस्य पदक के लिए बिहार की टीम की दावेदारी

खेलाे इंडिया यूथ गेम्स के तहत सैंडिस कंपाउंड में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के खिलाड़ियाें का दबदबा मंगलवार को भी जारी रहा

By ATUL KUMAR | May 7, 2025 1:36 AM
an image

भागलपुर

रिकर्व मिक्स्ड में महाराष्ट्र के सर्वणी साेमनाथ शिंदे व ज्ञानेश चेरले गोल्ड मेडल के लिए हरियाणा के अन्नु व दक्ष मलिक से भिड़ेंगे. कांस्य पदक के लिए आंध्र प्रदेश के तडीबोईना वैष्णवी व कोदंडपाणि थरुनीश जाथ्य व यूपी के विशू व खुशी कुमारी से आमने-सामने होंगे. वहीं, कंपाउंड मिक्स्ड में गोल्ड मेडल के लिए महाराष्ट्र के तेजल राजेंद्र साल्वे व मानव गणेशराव जाधव का मुकाबला तमिलनाडु के आर मिधुन व मधुरवर्षिणी से होगा. कांस्य पदक के लिए बिहार के विक्रम कुमार व ज्योति कुमारी का मुकाबला दिल्ली के आदित्य मित्तल व दृष्टि से होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि छह गोल्ड मेडल में महाराष्ट्र की टीम पांच गोल्ड पर कब्जा जमा सकती है. उधर, बिहार टीम के खिलाड़ी ने मिक्स्ड में अपना बेहतर प्रदर्शन कर कांस्य पदक मुकाबले के लिए जगह बनाने में सफल रही. उत्तर प्रदेश दिल्ली की टीम भी अपना बेस्ट देकर कांस्य पदक जीतने के लिए दावेदारी पेश की है. दूसरी तरफ एक बार फिर से भाग लेने आयी टीम के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता को लेकर की गयी व्यवस्था से काफी खुश है.

तमिलनाडु एसपी के बेटे ने गोल्ड मेडल के लिए दावेदारी की मजबूत

फोटो ——– सिटी के बाहर

प्रतियोगिता में तमिलनाडु के युवा तीरंदाज स्मरण सर्वेश चुनौती पेश कर रहे हैं. यह तमिलनाडु के इकलौते खिलाड़ी हैं, जो खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. सर्वेश पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बनायी है. बुधवार को वह अपने खिताबी मुकाबले में स्वर्ण पर निशाना साधने उतरेंगे. सर्वेश की मां तमिलनाडु में सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) के पद पर कार्यरत हैं. फाइनल में सर्वेश का सामना महाराष्ट्र के उज्जवल भरत ओलेकर से होना है.

16 साल के सर्वेश अबतक तीन चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं. पहली बार उन्होंने सितंबर 2024 में ताइपे में आयोजित यूथ इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया था, जहां चौथे स्थान पर रहे थे. इसके बाद उन्होंने इस साल फरवरी में थाइलैंड के बैंकॉक में आयोजित एशिया कप भी अपनी चुनौती पेश की थी. फरवरी में देहरादून में टॉप-8 में थे. कहा कि जब मैं पांच साल का था तभी से मेरी मां चाहती थी कि मैं शूटिंग में खेलूं, लेकिन इसे शुरू करने के लिए आपको कम से कम आठ साल उम्र होना चाहिए. मेरी मां को लगता था कि शूटिंग शुरू करने के लिए प्रैक्टिस हो. दोनों एक जैसा ही खेल है. इसलिए मैं प्रैक्टिस करने के लिए तीरंदाजी करना शुरू कर दिया.

यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतना

सर्वेश ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के बाद अगला लक्ष्य इस साल कनाडा में अगस्त में होने वाले यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतना है. इस चैंपियनशिप के लिए 22 तारीख को पुणे में ट्रायल होगा. इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनना है, लेकिन फिलहाल अभी मेरा सारा ध्यान खेलो इंडिया यूथ गेम्स पर है. इसमें पदक जीतकर अगले इवेंट में जाना चाहता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version