Bihar: 12 जुलाई को बिहार आयेंगे महात्मा गांधी के प्रपौत्र, जानिए क्या है प्लान

Bihar: बिहार में तुषार गांधी की ऐतिहासिक लोकतांत्रिक यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है. बापू के प्रपौत्र 12 से 19 जुलाई तक विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे. भागलपुर में उनके स्वागत, सभाओं और श्रद्धांजलि कार्यक्रमों को लेकर स्थानीय संगठनों ने रूपरेखा तय की है.

By Paritosh Shahi | July 3, 2025 9:04 PM
an image

Bihar: सामाजिक संगठनों ने गुरुवार को वेराइटी चौक समीप स्थित होटल सभागार में बापू के प्रपौत्र तुषार गांधी के भागलपुर आगमन की तैयारी का फाइनल प्रारूप तैयार किया. बैठक की अध्यक्षता डॉ योगेंद्र ने की, तो संचालन उदय ने किया. बिहार में महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की यात्रा 12 को पश्चिमी चंपारण से शुरू होगी, जो 19 जुलाई तक रहेंगे.

संविधान पर खतरा मंडरा रहा

मुजफ्फरपुर , मधुबनी , दरभंगा , सुपौल , मधेपुरा , पूर्णियां होते हुए 18 जुलाई को भागलपुर पहुंचेंगे. तुषार गांधी की इस यात्रा का आयोजन बिहार के 26 गांधीवादी, सर्वोदयी , आंबेडकरवादी, लोहियावादी और जेपीवादी संगठनों द्वारा किया जा रहा है. आयोजक संगठनों में से ज्यादातर संगठन और व्यक्ति इंदिरा गांधी के तानाशाही रवैए के खिलाफ लड़े थे. वक्ताओं ने कहा कि आज आजादी आंदोलन के मूल्य और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है.

आजादी के महत्वपूर्ण मूल्य सर्वधर्म समभाव, समता और स्वतंत्रता रहे हैं. 42 वें संशोधन की आड़ में सर्वधर्म सम्भाव और समतावाद व समाजवाद को खत्म करने की साजिश हो रही है. बेहतर लोकतंत्र के लिए कुछ संवैधानिक संस्थाएं बनायी गयी थी, जिसे स्वतंत्र रखा गया था. चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाएं सरकार के पक्ष में काम कर संशय के घेरे में है. महात्मा गांधी सर्वधर्म समभाव, समता और लोकतंत्र के लिए शहीद हो गये. ऐसे में तुषार गांधी का बिहार आना लोकतंत्र को और गति देगा.

इसे भी पढ़ें: अगस्त के अंत तक हो सकता है बिहार के इस एयरपोर्ट का उद्घाटन, हुई हाई लेवल बैठक, अबतक कितना हुआ काम?

आजादी के महापुरुषों के स्मारक पर जाकर अर्पित करेंगे श्रद्धासुमन

बैठक में तय किया गया कि तुषार गांधी की बिहपुर में 10 बजे से सभा होगी जिसकी जिम्मेदारी गौतम प्रीतम और रविन्द्र कुमार सिंह और टीम की होगी. तुषार गांधी जीरो माइल भागलपुर लगभग दोपहर एक बजे पहुंचेंगे . भागलपुर में वे आजादी के शहीद कुंवर सिंह, तिलका मांझी , भगतसिंह , चंद्र शेखर आजाद , सरदार पटेल , दीप बाबू , जेपी, अम्बेडकर और गांधीजी आदि की प्रतिमाओं पर श्रद्धापुष्प अर्पित करेंगे. प्रतिनिधि कार्यकर्ताओं की सभा वृंदावन भवन , तिलकामांझी में दोपहर दो बजे होगी तथा संध्या पांच बजे स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करेंगे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

स्थानीय सामाजिक संगठन करेंगे आयोजन को संचालित

भागलपुर में तुषार गांधी के आगमन का आयोजन गंगा मुक्ति आंदोलन, राष्ट्र सेवा दल, सिटीजन फॉर डेमोक्रेसी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान, संघर्ष वाहिनी समन्वय समिति, सर्वोदय मंडल आदि सहित कई संगठन मिलकर करेंगे. तुषार गांधी का इरादा गैर एनडीए दलों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें : 8 जुलाई तक बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, IMD ने 18 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version