एनडीए भारत की आत्मा का कैंसर, संविधान व लोकतंत्र को खतरा है : तुषार गांधी

महात्मा गांधी के प्रपोत्र पहुंचे भागलपुर.

By KALI KINKER MISHRA | July 18, 2025 9:20 PM
an image

-महात्मा गांधी के प्रपौत्र ने भागलपुर में मीडिया को संबोधित कियाएनडीए भारत की आत्मा का कैंसर है. इससे संविधान व लोकतंत्र को खतरा है. इसलिए इसे हटाना जरूरी है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लगातार अटैक हो रहे हैं. पत्रकारों को परेशान किया जा रहा है. खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तभी से पत्रकारों की स्वतंत्रता पर पाबंदी थी. देशद्रोही तक कहते थे. अब प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में कर रहे हैं. उक्त बातें महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने शुक्रवार को भागलपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि मोतिहारी के तुरकौलिया क्षेत्र में उनकी वाणी स्वतंत्रता का विरोध किया गया. उनका प्रयत्न नाकामयाब हुआ. इसके बाद लोग और जुड़े. महात्मा गांधी के कर्मक्षेत्र चंपारण से अपनी बिहार यात्रा का शुभारंभ करते हुए भागलपुर पहुंचे. शनिवार को अपनी यात्रा खत्म करके, फिर अगस्त में दूसरे दौर की यात्रा तुरकौलिया से शुरू करेंगे. इसमें इंडिया एलायंस उनके साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि जनहित में कैंपेन कर रहे हैं. उनके साथ जनवादी संगठन हैं. यह यात्रा एनडीए के विरोध में है. बिहार की जनता में बदलाव की आशा है. उसे दिशा देने की बात कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version