जगदीशपुर दक्षिणी के पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल उर्फ बीरू हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त शिव कुमार उर्फ शिव कुमार मंडल ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया. सरेंडर किये जाने के बाद कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार आरोपित को भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा भेजा गया है. इधर शिव कुमार मंडल के सरेंडर करने की जानकारी मिलते ही भागलपुर पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गयी है. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर हत्या के सही कारणों और हत्या में प्रयुक्त हथियारों को लेकर पूछताछ करेगी. इधर मामले में कांड के तीसरे फरार अभियुक्त शत्रुघ्न मंडल की तलाश में जुट गयी है. भागलपुर पुलिस की एक टीम लगातार शत्रुघ्न की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है. 17 मार्च 2025 से लापता होने के बाद दो दिन पूर्व दुमका में मिले अज्ञात शव की पहचान जगदीशपुर दक्षिणी के पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल उर्फ बीरू के रूप में की गयी थी. इधर शिव कुमार मंडल ने पहले तो पुलिस और मृतक के परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की थी. उसने बताया था कि वह अपने इलाज को लेकर कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती है. इसके बाद लगातार शिव कुमार मंडल अपना सिम और लोकेशन बदलने लगा. पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस की एक टीम को तारापीठ रूट पर भेजा. तारापीठ में जिस होटल में बीरबल, शिव, शत्रुघ्न और उसका चालक रुके थे वहां पहुंची. जहां स्पष्ट हुआ कि होटल के कमरे में शिव की हत्या करने के बाद उसके शव को कार पर लाद कर कहीं ले जाया गया. इधर पुलिस द्वारा की जा रही जांच में भागलपुर पुलिस की टीम दुमका पहुंची. रानीश्वर थाना क्षेत्र में 18 मार्च को अज्ञात व्यक्ति का शव जंगल में फेंका मिला था. मृतक की पहचान बीरबल मंडल के रूप में की गयी. शिव कुमार मंडल ने कोर्ट में सरेंडर किया है. उसे रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही इसके लिए कोर्ट में अर्जी दी जायेगी. रिमांड पर लिये जाने के बाद हत्या के सही कारणों का पता लगाया जायेगा. कांड के तीसरे अभियुक्त शत्रुघ्न की तलाश लगातार जारी है. चंद्रभूषण, डीएसपी विधि व्यवस्था, भागलपुर.
संबंधित खबर
और खबरें