साइबर थाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के मुख्य आरोपी मो अमन को पटना से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. आरोपीत मुंगेर जिले के पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक का रहने वाला है. दरअसल 11 जनवरी को 35.83 लाख रुपए की ठगी मामले में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अमन ने पीड़ित से यह कहकर ठगी की थी कि 40 लाख रुपये देने पर चार साल बाद उसे दो करोड़ रुपये मिलेंगे. झांसे में आकर पीड़ित ने आरोपी को पैसे दे दिए थे. पुलिस के अनुसार, आरोपित ने मामले को रफा-दफा करने के लिए पीड़ित पर 20 लाख रुपये लेकर समझौता करने का दबाव भी बनाया. जब पीड़ित ने समझौता करने से इनकार कर दिया, तो आरोपी के इशारे पर उसका अपहरण कर लिया गया. साइबर पुलिस ने अब तक पीड़ित के ठगे गए 35.83 लाख रुपये में से 5.46 लाख रुपये बैंक के माध्यम से वापस करा दिए हैं, जबकि 1.16 लाख रुपये होल्ड कराए गए हैं, जिसकी वापसी प्रक्रिया जारी है. वहीं, आरोपीत के पास से जब्त 2.49 लाख रुपये कोर्ट के माध्यम से लौटाने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर यह बताया कि आरोपित का आपराधिक इतिहास भी रहा है. कांड के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर राकेश कुमार हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें