bhagalpur news. साइबर ठगी का मुख्य आरोपी पटना से गिरफ्तार

साइबर थाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के मुख्य आरोपी मो अमन को पटना से गिरफ्तार कर लिया है.

By ATUL KUMAR | August 2, 2025 1:23 AM
an image

साइबर थाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के मुख्य आरोपी मो अमन को पटना से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. आरोपीत मुंगेर जिले के पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक का रहने वाला है. दरअसल 11 जनवरी को 35.83 लाख रुपए की ठगी मामले में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अमन ने पीड़ित से यह कहकर ठगी की थी कि 40 लाख रुपये देने पर चार साल बाद उसे दो करोड़ रुपये मिलेंगे. झांसे में आकर पीड़ित ने आरोपी को पैसे दे दिए थे. पुलिस के अनुसार, आरोपित ने मामले को रफा-दफा करने के लिए पीड़ित पर 20 लाख रुपये लेकर समझौता करने का दबाव भी बनाया. जब पीड़ित ने समझौता करने से इनकार कर दिया, तो आरोपी के इशारे पर उसका अपहरण कर लिया गया. साइबर पुलिस ने अब तक पीड़ित के ठगे गए 35.83 लाख रुपये में से 5.46 लाख रुपये बैंक के माध्यम से वापस करा दिए हैं, जबकि 1.16 लाख रुपये होल्ड कराए गए हैं, जिसकी वापसी प्रक्रिया जारी है. वहीं, आरोपीत के पास से जब्त 2.49 लाख रुपये कोर्ट के माध्यम से लौटाने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर यह बताया कि आरोपित का आपराधिक इतिहास भी रहा है. कांड के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर राकेश कुमार हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version