– पुराने यार्ड के पास हो रहा है पिट लाइन का निर्माण, पांच सौ मीटर बन रहा है पिट लाइन- भागलपुर में मेंटेनेंस की सुविधा होने के बाद ट्रेन के टाइम टेबल में हो सकता है बदलाव
अगस्त माह से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस कार्य भागलपुर में ही करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. भागलपुर रेलवे स्टेशन के पुराने यार्ड के पास पिट लाइन का निर्माण हो रहा है. पांच सौ मीटर लंबी पिट लाइन बन रही है. इसके दो माह में बन कर तैयार हो जाने की उम्मीद है.अभी वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस हावड़ा में होता है. इसलिए हावड़ा से आने के बाद भागलपुर स्टेशन पर यह ट्रेन खड़ी रहती है. फिर यही से हावड़ा के लिए खुलती है.भागलपुर में किसी भी तरह का कोई मेंटेनेंस कार्य नहीं होता है. इस पिट के बन जाने से बाद भागलपुर में ही मेंटेनेंस का काम होगा.
– पिट लाइन तैयार होने पर ट्रेन के वार्शिंग व मेंटेनेंस के लिए लगेंगे आधुनिक मशीन
– भागलपुर में मेंटेनेंस होने के बाद टाइम टेबल में हो सकता है बदलाव
– कोट
– वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस के लिए पिट लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और यह काम तेजी से किया जा रहा है. यह काम जल्द पूरा हो जायेगा. मुख्यालय की अनुमति मिलने के बाद वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस भागलपुर से शुरू हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश