bhagalpur news. स्कूटी चलाना सीख रही लड़की पर फब्तियां कसने पर तीन को पीटा, दो पक्षों में तनाव

भागलपुर के नाथनगर थानाक्षेत्र के सीटीएस ग्राउंड में एक स्थानीय लड़की स्कूटी चलाना सीख रही थी. वहां मौजूद कुछ लड़कों ने उस पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 17, 2025 12:37 AM
feature

भागलपुर के नाथनगर थानाक्षेत्र के सीटीएस ग्राउंड में एक स्थानीय लड़की स्कूटी चलाना सीख रही थी. वहां मौजूद कुछ लड़कों ने उस पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया. लड़की ने इस बात कि जानकारी अपने परिजनों को दी. लड़की तरफ से कई लोग मौके पर पहुंच गये और युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी. पत्थरबाजी भी शुरू हो गयी. मारपीट मे तीन लोग घायल हुए हैं. एक की आंख जख्मी कर देने की बात भी सामने आयी है. घटना शुक्रवार शाम की है. दोनों पक्ष से काफी लोग जुट गये. स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. घटना की सूचना पर नाथनगर, ललमटिया, मधुसूदनपुर सहित आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंच गयी. बाद में एसएसपी हृदयकांत, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, सिटी डीएसपी 2, एसडीएम भी मौके पर पहुंच गये. घटनास्थल के पास भारी संख्या मे पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. हालांकि फिलहाल स्थित नियंत्रण में है. घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया है. लड़की तरफ से जहां स्कूटी चलाने के दौरान फब्तियां कसने की बात कही गयी तो दूसरे पक्ष से कहा गया कि वो लोग होमगार्ड के दौड़ की तैयारी कर रहे थे. लड़की स्कूटी चलाने के दौरान काफी धूल उड़ा रही थी. इससे दौड़ लगाने व प्रैक्टिस करने में काफी परेशानी हो रही थी. धूल उड़ाने से मना किया तो लड़की तरफ से काफी लोग पहुंच कर मारपीट करने लगे. एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि नाथनगर में सिटीएस चर्च ग्राउंड में दो पक्ष के बीच विवाद होने की जानकारी मिली. तत्काल थानाध्यक्ष व एसडीपीओ पहुंचे. छानबीन में पता चला कि एक छात्रा कुछ दिनों से यहां स्कूटी चला रही थी जिससे कुछ लड़के छेड़छाड़ कर रहे थे. हल्की झड़प हुई है. मामला अभी शांत है. स्थानीय थाने को बल प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. मामले कि प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है. मामले में एक व्यक्ति के घायल होने कि सूचना मिली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version