सबौर कॉलेज के सेवानिवृत्त लेखापाल सुधांशु शेखर झा दिल की बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद सेवांतलाभ के लिए विवि का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी सेवांतलाभ का भुगतान के लिए आदेश दिया है. इसके लिए विवि को तीन माह का समय भी दिया था. मामले को लेकर नौ जून को कुलपति को आवेदन भी दिया है. साथ ही सारा दस्तावेज भी उपलब्ध कराया गया है. इसकी जानकारी रजिस्ट्रार को भी दिया है. कहा कि चौथे चरण के तहत एसबी सिन्हा आयोग से उनलोगों की नौकरी पक्की की गयी है. इसी आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने भी उनलोगों की नौकरी को सही माना है. वर्ष 2020 के 31 जनवरी को सबौर कॉलेज से लेखापाल पद से सेवानिवृत्त हुए है, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी विवि से सेवांतलाभ का भुगतान नहीं किया गया है. उम्र 68 वर्ष है. दिल की बीमारी से पीड़ित हैं. उम्र के कारण स्वास्थ्य संबंधित समस्या से जूझना पड़ रहा है. पत्नी भी बीमारी है, जिस कारण आर्थिक कठिनाई से जूझना पड़ रहा है. बेटी की शादी करनी है. सेवांतलाभ नहीं मिलने से परिवार सहित कुपोषण का शिकार हो रहे है. उन्होंने विवि प्रशासन ने अनुरोध किया है कि सेवांतलाभ का बकाया राशि का भुगतान शीघ्र किया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें