टीएमबीयू इंडोर स्टेडियम में सोमवार को बिहार कप यूथ महिला-पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ. इसमें सारण के मक्कू सिंह को सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर के खिताब से नवाजा गया. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने खिलाड़ियों को पुरस्कार से नवाजा. 48 किग्रा बालक वर्ग में पंजाब के हिमांशु ने स्वर्ण पदक, आंध्र प्रदेश के यमुना नाथ ने रजत, 51 किग्रा में हरियाणा के मुक्केबाज ने स्वर्ण पदक जीता है. वहीं, बिहार के मानसू ने रजत पदक जीता है. 54 किग्रा में सारण जिले के मक्कू सिंह ने स्वर्ण पदक, पंजाब के संजय केशी ने रजत पदक जीता है. 69 किग्रा तेलंगाना के भार्गव रेडी ने स्वर्ण पदक व बिहार के आदित्य ने रजत पदक जीता है. 48 किग्रा बालिका वर्ग में हरियाणा की चंचल ने स्वर्ण पदक व तेलंगाना की साइन प्रनीति ने रजत पदक जीता. 80 किग्रा में आंध्र प्रदेश की वाकांडा परविलाका ने स्वर्ण व बिहार की कुमारी सृष्टि को रजत पदक जीता है.
संबंधित खबर
और खबरें