bhagalpur news. मॉनसून आते ही मिलने लगे मलेरिया के मरीज, अब डेंगू की बारी

मॉनसून की शुरुआत के साथ ही शहर में जगह-जगह जलजमाव जैसी स्थिति बन रही है. विभिन्न मोहल्लों व कॉलोनियों की टूटी सड़कों व गड्ढों में मच्छर तेजी से पनप रहे हैं.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 9, 2025 10:29 PM
an image

मॉनसून की शुरुआत के साथ ही शहर में जगह-जगह जलजमाव जैसी स्थिति बन रही है. विभिन्न मोहल्लों व कॉलोनियों की टूटी सड़कों व गड्ढों में मच्छर तेजी से पनप रहे हैं. साथ ही मच्छर जनित बीमारियां मलेरिया व डेंगू फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है. मायागंज व सदर अस्पताल में मलेरिया से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंचने लगे हैं. ओपीडी में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने आशंका जतायी है कि जल्द ही डेंगू के मरीज भी मिलने लगेंगे. ऐसे में सरकारी स्तर से मच्छरों पर नियंत्रण को लेकर भले ही उपाय धीमी गति से हो रही है. लेकिन सामुदायिक स्तर पर भी आमलोगों को अपने घर व आसपास जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए आगे आना होगा. स्वास्थ्य विभाग ने भी डेंगू बीमारी के इलाज व प्रसार को रोकने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार डेंगू बीमारी फैलने का मुख्य कारण वायरस है. जो मच्छरों के काटने से फैलता है. डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए 104 नंबर डायल कर इलाज से संबंधित जानकारी के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं निशुल्क एंबुलेंस के लिए 102 नंबर पर डायल करने का आग्रह किया जा रहा है. इधर, मायागंज व सदर अस्पताल प्रशासन के अनुसार डेंगू पीड़ित मरीजों के मिलते ही विशेष वार्ड बनाने की बात कही गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version