जिले में आम अब खास बन गया है. दो-चार दिन पूर्व की तुलना में आम की कीमत में तीन से चार गुणा की वृद्धि हो गया है. हालांकि, अब आम का सीजन भी खत्म हो रहा है. आम विक्रेता मनमाना कीमत ले रहे हैं. इस सीजन में मालदह आम 15 से 20 रुपये किलो तक बिके, जो कि अब 80 से 100 रुपये किलो पर पहुंच गया. वहीं शहर के अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग दाम है. मुख्य बाजार में जो मालदह 60-70 रुपये किलो बिक रहे हैं, वहीं कृषि कार्यालय के समीप 80 रुपये किलो और पुलिस लाइन समीप 90 से 100 रुपये किलो तक बिक रहे हैं. कचहरी परिसर में जो चौसा आम 50 से 60 रुपये किलो बिक रहे हैं, वहीं कृषि कार्यालय के सामने 70 रुपये किलो बिक रहे हैं. मुख्य बाजार के दुकानदारों का कहना है कि सहारनपुर का मालदह 50 से 60 रुपये किलो तो लोकल दुधिया मालदह 80 से 100 रुपये किलो और सामान्य मालदह 70 रुपये किलो मिल रहे हैं. अभी भी रोजाना 500 से 600 क्विंटल आम भागलपुर बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई हो रही है, जिससे 15 लाख रुपये से अधिक का थोक कारोबार है. आम कारोबारियों की मानें, तो इस बार आम का अल्टरनेटिव समय नहीं था, लेकिन अधिक देर तक ठंड रहने और अचानक गर्मी आने से अधिकतर पेड़ों में मंजर निकल आये. आम कारोबारी रोशन प्रसाद ने बताया कि अभी भी सहारनपुर के साथ-साथ लेट वेराइटी के आम मिल रहे हैं. बाजार में अभी मालदह, बीजू, चौसा, दूधिया मालदह, फजली, शुकुल, आम्रपाली, मल्लिका किस्म के आम मिल रहे हैं. इसके अलग-अलग रेट व बिक्री का अनुपात है. इनमें मालदह लोगों को खूब भा रहा है. सभी आम में 50 फीसदी मालदह की बिक्री हो रही है. आम के किस्म दाम मालदह 50 से 60 रुपये किलो दूधिया मालदह 80 से 100 रुपये किलो चौसा 60 से 70 रुपये किलो बीजू 40 रुपये किलो आम्रपाली 60 रुपये किलो मल्लिका 70 रुपये किलो
संबंधित खबर
और खबरें