Bhagalpur news गोपाल गौशाला में मनीष वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा गोपाल गौशाला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
By JITENDRA TOMAR | May 5, 2025 1:19 AM
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा गोपाल गौशाला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने संगठन की मजबूती सहित क्षेत्रीय सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी कार्यक्रमों और अभियानों को लेकर विचार विमर्श किया.उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हम सभी को अभी से कमर कस लेनी है. प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने स्तर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के विचारधारा से जोड़ने का प्रयास करना होगा. अपने जिले में संबंधित विधानसभा, ब्लाक, पंचायत व बूथ स्तर तक युवाओं और महिलाओं सहित सभी लोगों को पार्टी के मुख्य धारा में लाना होगा. 20 वर्षों में हमारे नेता नीतीश कुमार ने बिहार के स्वरूप को बदलने का कार्य किया है. आप सभी कार्यकर्ता को उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. मौके पर त्रिपुरारी भारती,गोपाल मंडल, विरेन्द्र कुशवाहा, पायल कुमारी, आशीष मंडल, अखिलेश निषाद, प्रेमलाल दास व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
अजगैवीनाथ धाम में मना जाह्नवी गंगा महोत्सव
सुलतानगंज गंगा तट रविवार को मां गंगा के जयकारे से गूंज गया. अजगैवीनाथ मंदिर के उत्तर वाहिनी गंगा तट पर वैशाख शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. बिहार, झारखंड के अलावा कई राज्यों के श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मनोवांछित कामना पूरा होने पर चढ़ावा चढ़ाया. कई श्रद्धालुओं ने मुंडन संस्कार कराया. दूर-दूर से आये सैकड़ों वाहन गंगा तट पर लगे थे. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में बाबा पर जलार्पण किया. वैशाख शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि जाह्नवी ऋषि ने गंगा को पृथ्वी पर पुनअर्वतरित किया था. गंगा जयंती हर वर्ष जाह्नवी गंगा महोत्सव के रूप में मनाया जाता है. पंडा समाज की ओर से रविवार को मां गंगा का विधि-विधान से पूजा अर्चना कर साड़ी व अन्य सामग्री चढ़ाया गया. षोडशोपचार पूजा की गयी. पंडित हरेंद्र मिश्रा ने पूजा अर्चना कराया. मौके पर पंडा समाज के लोग मौजूद थे.
अजगैवीनगरी में देर शाम भव्य गंगा महाआरती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .