पाताल के नीचे भी होगा तो नहीं छोड़ेंगे
मनोज तिवारी ने कहा कि इस समय जय हिंद कहने का मौका है. पहलगाम में जिन्होंने पर्यटकों को मारा उनके 9 ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए. पूरे देश का समर्थन भारत सरकार को है. ये मोदी सरकार है. भारत के किसी हिस्से में कोई इस तरह की घटना करेगा तो उसको नहीं छोड़ेंगे चाहे वह पाताल के ही नीचे क्यों ना हो.
ALSO READ: भारत-पाक युद्ध की कहानी: पटना में काले कागज से ढकी गयी थी घरों की खिड़कियां, गुरुद्वारे पर लगाए गए थे सायरन
पाकिस्तान को चेतावनी
मनोज तिवारी ने कहा कि ये अभी पहला कदम है. उसके बाद भी हमलोगों ने निर्दोष लोगों को नहीं बल्कि आतंकवादियों को मारा है. पाकिस्तान में खलबली मची है. उन्हें तो खुद ही आतंकवादियों को सजा देनी चाहिए लेकिन अगर नहीं देंगे तो भारत दुनिया के किसी भी हिस्से से आतंकवादी भारत की ओर नजर उठाएंगे तो उनका यही हश्र होगा.
पाकिस्तान आतंकियों को शरण देगा तो रूकेगा नहीं भारत
मनोज तिवारी ने कहा कि आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने वाली टीम में केवल भारत की बेटियां रही हैं. हमारी बेटियों ने उन्हें मारा है. पाकिस्तान अब भी अगर आतंकवादियों को शरण देगा तो भारत रूकेगा नहीं.
ऑपरेशन सिंदूर से लिया पहलगाम हमले का बदला
बता दें कि मंगलवार की रात को भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया. पाकिस्तान और पीओके इलाके के 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए. मिसाइल से इन ठिकानों को ध्वस्त किया गया. कई आतंकियों को इस हमले में ढेर भी किया गया. इस मिशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया था.