Bhagalpur news 15 अगस्त के समारोह में खरीक के मुखिया मनोज होंगे विशिष्ट अतिथि

दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल होने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 56 विशिष्ट लोगों का चयन किया गया है.

By JITENDRA TOMAR | August 1, 2025 12:34 AM
an image

दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल होने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 56 विशिष्ट लोगों का चयन किया गया है. उनमें खरीक प्रखंड के राघोपुर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार मंडल का चयन विशिष्ट अतिथि के रूप में किया गया है. लाल किला पर स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह को देखने के लिए राघोपुर के मुखिया को बुलाया गया. इसकी सूचना मिलने से राघोपुर के मुखिया काफी खुश हैं. स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने और पंचायत में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए खरीफ के राघोपुर पंचायत के मुखिया का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है.भागलपुर के जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से खरीक के राघोपुर पंचायत के मुखिया को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया.

दलित मुहल्लों के सार्वजनिक शौचालयों की खुद करते हैं सफाई

घोघा. वाहन चेकिंग के दौरान एनएच-80 मुख्य मार्ग पर बाइक सवार दो बालकों के पास से पुलिस ने (200 एमएल) की 280 पाउच लगभग (56 लीटर) मसालेदार महुआ शराब बरामद की.पुलिस ने बरामद शराब के साथ बाइक को जब्त कर लिया है. घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दो विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है. दोनों विधि विरुद्ध बालकों को निगरानी में रखा गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version