दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल होने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 56 विशिष्ट लोगों का चयन किया गया है. उनमें खरीक प्रखंड के राघोपुर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार मंडल का चयन विशिष्ट अतिथि के रूप में किया गया है. लाल किला पर स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह को देखने के लिए राघोपुर के मुखिया को बुलाया गया. इसकी सूचना मिलने से राघोपुर के मुखिया काफी खुश हैं. स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने और पंचायत में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए खरीफ के राघोपुर पंचायत के मुखिया का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है.भागलपुर के जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से खरीक के राघोपुर पंचायत के मुखिया को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया.
संबंधित खबर
और खबरें