भागलपुर. पीरपैंती के सुंदरपुर निवासी कुशाल कुमार उर्फ गोलू की मौत मामले में जोगसर पुलिस ने उसके बड़े भाई मोहित के लिखित आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मालूम हो कि मामले में कुशाल ने अपने पड़ोस के चाचा गोपाल ठाकुर और चाची पूनम ठाकुर को नामजद किया गया है. इधर, मंगलवार को देर रात ही कुशाल के शव का पोस्टमार्टम करावा कर जोगसर पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. परिजनों ने जानकारी मिली कि अलहे सुबह कुशाल के शव का विधिवत दाह संस्कार गंगा घाट पर कर दिया गया. मुखाग्नि उसके बड़े भाई मोहित ने दी है. घटना के बाद मोहित और उसकी मां किरण देवी गहरे सदमे में हैं. लटकने से हुई कुशाल की मौत फोरेंसिक टीम के प्राथमिक अनुसंधान में बात सामने आयी कि रोहित के गले पर पाया निशान वी सेफ में था और मृतक के गर्दन पर भी निशान थे. जिससे पता चलाता है कि कुशाल की मौत लटकने की वजह से हुई है. दूसरी तरफ उसके बायें हाथ पर जख्म और मिले ब्लैड से स्पष्ट है कि कुशाल ने पहले कलाई काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. इसमें सफलता नहीं मिली तो आनन फानन में बेडसीट का फंदा बनाकर झूल गया. मृत्यु कैसे हुई और कब हुई, यह जानने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. होटल के कमरे में पैरों और जींस में धूल मिट्टी कैसे लगी मृतक की जींस और उसके पैरों में धूल मिट्टी लगी थी. होटल के साफ सुथरे कमरे में कुशाल के पैर और जींस पर मिट्टी कैसे लगी, यह संदेह उत्पन्न करता है. दूसरी तरफ जब घटना स्थल से महज तीन किलोमीटर दूर अलीगंज शैलबाग में कुशाल का घर था, तो वह होटल में क्यों ठहरा. मृतक के गले में हेड फोन लगा था, जिससे आशंका है कि अंतिम समय में भी वह किसी के साथ बात कर रहा था या फिर वीडियो कॉल पर था. कौन था यह शख्स ? सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस जोगसर थाना पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. पुलिस का फोकस उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज की छानबीन और मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल पर है. होटल में उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जब्त कर लिया है तो दूसरी तरफ मोबाइल कॉल डिटेल निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पुलिस का प्राथमिक अनुसंधान जमीन विवाद पर ही केंद्रीत है, लेकिन सभी बिदुओं की बारीक जांच की तैयारी की जा रही है. यह बात सामने आ रही है कि कुशाल अपने पिता की संदेहास्पद मौत के बाद से ही तनाव में रहता था. जोगसर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें