Bhagalpur News: शहीद संतोष कुमार का पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, भावुकता के साथ दिखा जनाक्रोश

By SANJIV KUMAR | May 23, 2025 1:32 AM
feature

= अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, भावुकता के साथ दिखा जनाक्रोश

राशिद आलम, नवगछिया (भागलपुर)

घर से 500 मीटर दूरी पर सड़क किराने सेना के जवानों ने दी अंतिम सलामी

शहीद संतोष कुमार का अंतिम संस्कार उनके घर से करीब 500 मीटर दूर सड़क किनारे किया गया. सेना के जवानों ने पारंपरिक रीति से आकाश में तीन राउंड फायरिंग कर शहीद संतोष कुमार यादव को सलामी दी. मौके पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश, एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, बिहपुर विधायक इं शैलेंद्र समेत कई प्रशासनिक व राजनीतिक हस्तियों ने पहुंच कर शहीद को श्रद्धांजलि दी. सभी ने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया और उनके बलिदान को देश के लिए अमूल्य बताया. गुरुवार की रात प्रतिपक्ष के नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शहीद के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की.

गांव के चौराहे पर शहीद की प्रतिमा लगाने की उठी मांग

गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है लेकिन साथ ही लोगों को अपने वीर जवान पर गर्व भी है. पूरा गांव ‘संतोष अमर रहे’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गूंज उठा. ग्रामीणों ने मांग की कि गांव की सड़क का नाम शहीद संतोष कुमार के नाम पर रखा जाए. चौराहे पर शहीद की प्रतिमा लगायी जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version