मेयर बोली, यह बड़ी उपलब्धि- अब शहर को प्रदेश में नंबर वन बनाने का होगा प्रयास

स्वच्छता सर्वेक्षण में बढ़ियां रैंक मिलने पर खुशी.

By KALI KINKER MISHRA | July 17, 2025 10:43 PM
an image

महापौर कार्यालय वेश्म में महापौर डॉ वसुंधरालाल ने स्वच्छता सर्वेक्षण में भागलपुर शहर की शानदार उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त किया. कहा कि शहर के नागरिकों, सफाई कर्मचारियों, पार्षदगणों और नगर निगम प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से यह बड़ी उपलब्धि मिली. प्रदेश में तीसरा और देश में 64वां स्थान लाना अब तक की बड़ी उपलब्धि है. इसे बरकरार रखना चुनौती होगी और अब प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने का प्रयास होगा.

मेयर ने कहा कि भागलपुर नगर निगम ने राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर अपनी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है. यह शहर की प्रगति का स्पष्ट संकेत है. ओडीएफ का दर्जा अर्थात खुले में शौच मुक्त भागलपुर बड़ी बात है. शहर में शौचालय सुविधाओं व स्वच्छता में और प्रयास किये जायेंगे. इसका खाका तैयार किया जा रहा है. पूर्व के शौचालय के लिए निगरानी व संचालन समिति बनायी जा रही है. नये शौचालय भी बनाये जायेंगे. दोनों के लिए निर्धारित शुल्क होगा, जो कि एजेंसी नगर निगम को देगा. इससे नगर निगम को अर्थ का लाभ होगा.

उन्होंने कहा कि गंगा के तटवर्ती घाटों की साफ-सफाई और रखरखाव को देखते हुए, भागलपुर ने राज्य में दसवें स्थान में सुधार कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. यह गंगा नदी की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति शहर के समर्पण को उजागर करता है. मेयर ने उम्मीद जताई की इससे नगर निगम को केंद्र सरकार का विशेष पैकेज प्राप्त हो सकता है.

डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने कहा कि जनता की भागीदारी से यह संभव हो पाया. पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि कूड़ा निस्तारण करके खाद बनाने का काम शुरू हो गया है. इससे कमाई करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर उप नगर आयुक्त आमिर सोहेल, स्थायी समिति सदस्य संजय सिन्हा, पार्षद अनिल पासवान, पंकज गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि नंद गोपाल, संजय कुमार, शौकत अली उर्फ बंटी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version