टीएमबीयू में चल रहे एमबीए प्रोग्राम को ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीई) से अप्रूवल मिल गया है. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, कॉमर्स के डीन, हेड, एमबीए की डायरेक्टर सहित फैकल्टी मेंबर्स को बधाई दी है. अब एमबीए प्रोग्राम में 60 सीटों पर नामांकन का रास्ता साफ हो गया है. निर्धारित 60 सीटों से ज्यादा नामांकन नहीं हो सकता है. ईडब्ल्यूएस के मामले में राज्य सरकार के नियमानुसार 10 प्रतिशत सीट यानि छह और सीटों पर नामांकन संभव हो सकता है. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि एमबीए प्रोग्राम को कॉर्पोरेट लुक दिया जायेगा. बिल्डिंग भव्य व आकर्षक दिखेगा. आसपास के विश्वविद्यालयों के छात्रों को भी इससे फायदा होगा. छात्रों को ोअच्छे जगहों पर इंटर्नशिप व प्लेसमेंट हो सकेगा. वहीं देश-विदेश के संस्थानों के साथ शोध, अनुसंधान व नवाचार को बल मिलेगा. एआइसीटीई ने एमबीए विभाग का ऑनलाइन इंस्पेक्शन किया था, जिसमें सभी चीजें सही मिली थी. कॉमर्स विभाग के अंतर्गत चल रहा था एमबीए प्रोग्राम
संबंधित खबर
और खबरें