बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नये सत्र से हिंदी में MBBS, शिक्षक चयन समेत अन्य तैयारियां शुरू
भागलपुर के जेएलएनएमसीएच सहित बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में नए सत्र से हिंदी में भी एमबीबीएस की पढ़ाई होगी. इसके लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है.
By Anand Shekhar | July 26, 2024 9:41 PM
MBBS In Hindi: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नए सत्र से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ( National Medical Commission) नई दिल्ली द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई होगी. भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JLNMCH) समेत राज्य के मेडिकल कॉलेजों में इसकी तैयारी चल रही है. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से मेडिकल कॉलेज को पाठ्यक्रम और किताबें भेजी जाएंगी. छात्रों को हिंदी माध्यम से पढ़ाने के लिए शिक्षकों का चयन किया जाएगा.
नए सत्र से हिन्दी में एमबीबीएस
इस संबंध में जेएलएनएमसी (JLNMCH) के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह ने बताया कि हमारे कॉलेज में हर वर्ष एमबीबीएस में 120 विद्यार्थियों का नामांकन होता है. नये सेशन से हिंदी माध्यम से पढ़ाई की तैयारी विश्वविद्यालय और कॉलेज स्तर पर चल रही है. हिंदी माध्यम के किताबों की खरीदारी पटना स्थित मुख्यालय के स्तर से हो रही है. किताबों की आपूर्ति जल्द हो जायेगी.
किताबों में दवाओं के नाम होंगे अंग्रेजी में
प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल के सिलेबस में प्रयोग होने वाले टर्मिनोलॉजी अंग्रेजी में, जबकि वाक्य हिंदी भाषा में रहेंगे. दवा के नाम भी अंग्रेजी में ही लिखे जायेंगे. अब तक भागलपुर के मेडिकल कॉलेज में अंग्रेजी माध्यम से कक्षा और परीक्षा का आयोजन होता रहा है.
बताया गया है कि जेएलएनएमसी में नामांकन लेने वाले 90 प्रतिशत छात्रों का बैकग्राउंड हिंदी मीडियम ही रहता है. यह भी कहा गया कि भागलपुर मेडिकल कॉलेज के अधिकांश शिक्षकों की हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है.
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .