नाथनगरः नाथनगर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मथुरापुर नाथनगर में समय पर मिड डे मील नहीं बना था. इसकी शिकायत लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मीडिया कर्मियों से की थी. शिकायत पर जब पत्रकार स्कूल पहुंचे तो मिड डे मील नहीं बना था. मीडिया कर्मियों को देख खाना बनाने के लिए रसोइया तैयार हुई. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर खराब होने के कारण खाना अभी नहीं बना है. वहीं प्रिंसिपल राधे दास ने खराब सिलेंडर को ठीक करने का हवाला दिया. वहीं ग्रामीण पिंटू पासवान ने बताया कि बहुत दिनों से यहां खाना कभी बनता है, तो कभी नहीं. शिकायत पर प्रिंसिपल राधे दास ने खराब सिलेंडर बाजार भेज कर ठीक कराया. उसके बाद खाना बनना चालू हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें