bhagalpur news : मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके सिन्हा की हालत गंभीर

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके सिन्हा की हालत गंभीर है. मायागंज अस्पताल के आईसीयू में डॉ अशोक कुमार सिंह की यूनिट में इलाज चल रहा है.

By NISHI RANJAN THAKUR | April 10, 2025 1:09 AM
feature

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके सिन्हा की हालत गंभीर है. मायागंज अस्पताल के आईसीयू में डॉ अशोक कुमार सिंह की यूनिट में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, लगातार बेड पर रहने के कारण उन्हें बेडसोर हो गया है. वहीं डॉ सिन्हा की हालत को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने एचओडी मेडिसिन डॉ अविलेश कुमार की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया. बुधवार को मेडिकल बोर्ड ने डॉ सिन्हा की जांच कर रिपोर्ट देखी. इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि हालत नाजुक है. डॉ सिन्हा को एम्स दिल्ली में रेफर करने की अनुशंसा की. …………………………………….. रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के लिए दो माह से इंतजार मायांगज अस्पताल के हड्डी विभाग में दो माह से रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के इंतजार में 50 वर्षीय महिला प्रमिला देवी परेशान हैं. अबतक तीन बार महिला को ऑपरेशन थिएटर में भेजा गया. लेकिन स्पाइन की सर्जरी नहीं हो पायी. बुधवार को महिला को ऑपरेशन के लिए थियेटर में लाया गया. लेकिन दो डॉक्टरों के बीच के विवाद के कारण ऑपरेशन फिर टल गया. मरीज के परिजनों के अनुसार, आयुष्मान भारत योजना के तहत ऑपरेशन होना है. मामले की शिकायत सांसद अजय मंडल से की गयी थी. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर ऑपरेशन जल्द करने को कहा. लेकिन पत्र का कोई असर नहीं हुआ. इधर, एनेस्थीसिया विभाग के डाॅ जीतेन्द्र प्रसाद ने अधीक्षक डाॅ हेमशंकर शर्मा को पत्र लिख कर डाॅ कन्हैया लाल गुप्ता पर अपशब्द कहने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की. पत्र में कहा गया कि दो अप्रैल को डॉ कन्हैया लाल की यूनिट में भर्ती प्रमिला देवी समेत 11 अन्य मरीजों का मेगा ऑपरेशन होना था. डॉ जीतेंद्र के अनुसार जनरल एनेस्थीसिया में मरीज का आपरेशन होने पर दूसरा ऑपरेशन नहीं करने की बात कही थी. इसपर डॉ कन्हैया ने मुझे अपशब्द कहा. इधर, कन्हैया लाल ने कहा कि कि वह बार-बार वह ऑपरेशन टालते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version