भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर गुरुवार को बैठक हुई. इसमें नगर आयुक्त डॉ प्रति व नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा शामिल थे. बैठक में खिलाड़ियों के आगमन के अवसर पर उनका भव्य स्वागत करने का निर्देश दिया गया. इसकी तैयारी कला सांस्कृतिक सह परिभ्रमण समिति करेगी. निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन प्रतियोगिता के समापन के बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. खिलाड़ियों के आवासन के लिए होटलों की व्यवस्था की जा चुकी है. होटलों का निरीक्षण भी किया गया है, फिर किया जायेगा. खिलाड़ियों के ठहराव स्थल पर चिकित्सा टीम की व्यवस्था रहेगी. भागलपुर में खिलाड़ियों के पदार्पण के अवसर पर भागलपुरी चादर, स्मृति चिह्न और फूलों से उनका स्वागत किया जायेगा. टोटो-टेंपो पर भी बैनर लगा कर होगा प्रचार बताया गया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है. शहर को खेल के रंग में रंगने के लिए चारों और होर्डिंग, कट आउट लगवाये जा रहे हैं. टोटो, ऑटो व बसों पर भी बैनर लगवाने के निर्देश दिये गये हैं. सैंडिस कंपाउंड में शौचालय की व्यवस्था की जा चुकी है. बैडमिंटन कोर्ट हाॅल में एसी लगायी जा चुकी है. लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. यूनी पोल पर लगे स्क्रीन पर बजेगा गीत निर्देशित किया गया कि आइ ट्रिपल सी के माध्यम से शहर के सभी यूनी पोल पर लगे एलइडी स्क्रीन पर खेलो इंडिया का गीत चलाया जाया. पूरे शहर को खेल के रंगों से रंगा जाये. बैठक में अपर समाहर्ता दिनेश राम, महेश्वर प्रसाद सिंह व कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक नगर अजय कुमार चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें