अखिल भारतीय सूड़ी (वैश्य) संगठन बिहार प्रदेश का दौरा कार्यक्रम के तहत रविवार को अंग जनपद वैश्य मंच अंतर्गत भागलपुर सूड़ी समाज-वैश्य की बैठक मिरजानहाट में हुई. अध्यक्षता मदन गोपाल ने की. संयोजक डॉ कुमार नीरव एवं विशाल कुमार उर्फ राजा थे, तो प्रधान सलाहकार विश्वेश आर्या थे. बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि बैठक का उद्देश्य सूड़ी समाज में एकता के साथ-साथ संगठन को मजबूत करना है. सूड़ी समाज की बड़ी आबादी बिहार में है. आबादी के अनुसार शिक्षा, रोजगार एवं राजनीति में हिस्सेदारी सुनिश्चित हो. साथ ही आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार हो.
संबंधित खबर
और खबरें