bhagalpur news. केसरवानी वैश्य सभा के मिलन समारोह में मिला एकजुटता, प्रेम व भाईचारा का संदेश

केसरवानी वैश्य सभा की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला के नये सभागार में मिलन समारोह हुआ. समारोह में अतिथियों ने एकजुटता, आपसी भाईचारा व प्रेम का संदेश दिया.

By NISHI RANJAN THAKUR | April 13, 2025 11:21 PM
feature

केसरवानी वैश्य सभा की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला के नये सभागार में मिलन समारोह हुआ. समारोह में अतिथियों ने एकजुटता, आपसी भाईचारा व प्रेम का संदेश दिया. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे लोगों ने भाग लिया. समारोह का उद्घाटन मेयर डॉ बसुंधरालाल, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, डॉ बिहारी लाल ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष राकेश रंजन केसरी ने की. महिलाओं ने जहां कपल गेम व अन्य गेम का लुत्फ उठाया, वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक आयोजन किया. आयोजन में दानापुर के अरुण केसरी, प्रियंका केसरी, पटना के डॉ अमित केसरी, सूरज केसरी, मनोज कुमार केसरी, कहलगांव के संजय केसरी, कोलकाता के आशीष केसरी, पूर्णिया के अमर केसरी और देवघर के दीपक केसरी ने हिस्सा लिया. मेयर डॉ बसुंधरालाल ने कहा कि अन्य समाज के लोगों को केसरवानी समाज से समरसता व प्रेम का भाव सीखना चाहिए. डॉ वीणा यादव यादव ने कहा की केसरवानी समाज एक सशक्त समाज है और यहां आपस में मेल मिलाप को देखकर लगता है कि ऐसा सभी समाज में होना चाहिए. संयोजक अजय केसरी ने कहा कि हमलोग एक माह की कड़ी मेहनत के बाद इस कार्यक्रम को कर पा रहे हैं. इस तरह के आयोजन से समाज की एकजुटता बढ़ती है. सचिव मनोज केसरी ने कहा कि हमलोग कई सालों से इस कार्यक्रम को साल में एक बार करते हैंं. इसमें मिलने-जुलने का मौका मिलता है. गायक रूपेश केशरी ने गीत गाकर समा बांध दिया. महिलाओं द्वारा क्विज कांटेस्ट किया गया. इसमें प्रथम सुप्रिया कुमारी, द्वितीय पम्मी केसरी और तृतीय हेमा केसरी रही. थ्रो बॉल मे प्रथम सीमा केसरी, द्वितीय शारदा केसरी, तृतीय प्रीति केसरी रही. मंच का संचालन अध्यक्ष राकेश रंजन केसरी ने किया. इस मौके पर महेश केसरी, पूनम केसरी, दीपक कुमार केसरी, गौतम केसरी, शारदा केसरी, अवध किशोर केशरी, मनीष केसरी, श्वेत केसरी, निरंजन केसरी, आलोक केसरी, केशव प्रसाद केसरी, डॉ सत्यदीत गुप्ता, डॉ मनोज कुमार राम, डॉ शुभम लाल, महिला मंडली अध्यक्ष दिव्या केसरी, निधि केसरी, अनुपम केसरी, विदुषी केसरी, रूपा केसरी, पूनम केसरी, सुरुचि केसरी, नूतन केसरी, पूर्णिमा केसरी, प्रेरणा केसरी, सुप्रिया केसरी, प्रीति केसरी उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version