bhagalpur news. मीटर रीडर कलेक्ट कर रहा मीटर रीडिंग, उपभोक्ताओं के घर बिल के साथ पहुंचेगा पंपलेट और संदेश पत्र

हरेक उपभोक्ता को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद बिजली विभाग सक्रिय हो गया है.

By ATUL KUMAR | August 2, 2025 1:24 AM
an image

हरेक उपभोक्ता को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद बिजली विभाग सक्रिय हो गया है. नयी व्यवस्था को लागू करने के लिए विभागीय अधिकारी तैयारियों में जुट गये हैं. बिजली विभाग ने एक अगस्त से ही मीटर रीडर, तकनीकी कर्मी और अन्य स्टाफ को घर-घर जाकर मीटर रीडिंग करने के काम में लगा दिया है. उपभोक्ताओं की वास्तविक खपत के आंकड़े जुटाकर उन्हें योजनानुसार लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अधीक्षण अभियंता के अनुसार मीटर रीडर प्रतिदिन शाम को रिपोर्ट कार्यालय में जमा कर रहे हैं. अगले दिन कार्यालय में कलर प्रिंटर से बिजली बिल छपवाया जायेगा, जिसमें राज्य सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का विवरण, घोषणा पत्र और सूचना पंपलेट भी संलग्न रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version