हरेक उपभोक्ता को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद बिजली विभाग सक्रिय हो गया है. नयी व्यवस्था को लागू करने के लिए विभागीय अधिकारी तैयारियों में जुट गये हैं. बिजली विभाग ने एक अगस्त से ही मीटर रीडर, तकनीकी कर्मी और अन्य स्टाफ को घर-घर जाकर मीटर रीडिंग करने के काम में लगा दिया है. उपभोक्ताओं की वास्तविक खपत के आंकड़े जुटाकर उन्हें योजनानुसार लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अधीक्षण अभियंता के अनुसार मीटर रीडर प्रतिदिन शाम को रिपोर्ट कार्यालय में जमा कर रहे हैं. अगले दिन कार्यालय में कलर प्रिंटर से बिजली बिल छपवाया जायेगा, जिसमें राज्य सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का विवरण, घोषणा पत्र और सूचना पंपलेट भी संलग्न रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें