नाथनगर थाना क्षेत्र के रत्तीपुर दियारा में मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी. मुंगेर से बंदूक बनाने के एक्सपर्ट कारीगर को यहां रख कर हथियार बनाया जा रहा था. इसकी आसपास के इलाकों में बिक्री की जा रही थी. इसकी सूचना एसटीएफ को मिली. पूरी जानकारी लेने के बाद जिला पुलिस टीम के साथ मिलकर देर रात छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया. मौके पर भारी मात्रा में हथियार, हथियार बनाने के उपकरण, अर्ध निर्मिति हथियार बरामद किये गये. साथ ही चार व्यक्ति को मौके पर से गिरफ्तार किया गया. इस मामले की जानकारी मंगलवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. सिटी एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई का नेतृत्व नगर पुलिस उपाधीक्षक-02 राकेश कुमार कर रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रत्तीपुर दियारा में कुछ लोग देसी हथियारों का निर्माण कर रहे हैं. नगर पुलिस, नाथनगर थाना की पुलिस व एसटीएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार, पिस्टल, मैगजीन, कारतूस, मशीनें और हथियार बनाने के उपकरण जब्त किये गये हैं. इस मामले में भूमि मालिक के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ये हुआ बरामद देसी पिस्टल – 4, ड्रिल मशीन – 2, बेस मशीन – 4, लोहे की रेती – 8, अर्धनिर्मित मैगजीन – 2, पूर्ण मैगजीन – 4, पिस्टल चेंबर बनाने वाला उपकरण – 2, जिंदा कारतूस – 1, हेक्स ब्लेड – 62 पीस, लकड़ी का बट लगा रेती – 17, हथौड़ी – 3, सील – 1, डाई – 1, सोलर प्लेट – 1, मोबाइल – 2, स्प्रिंग, फ्रेम, लोहे की रॉड सहित अन्य सामग्री. ये हुए गिरफ्तार मुकेश महतो, घर दिलदारपुर बिंदटोली, थाना नाथनगर, मो इम्तियाज, घर मिर्जापुर बरधैय, थाना मुफस्सिल, जिला मुंगेर, प्रमोद मंडल, घर मोहनपुर, थाना ललमटिया, बैजनाथ मंडल, घर मोहनपुर, थाना ललमटिया. पुलिस टीम में शामिल अधिकारी डीएसपी सिटी 2 राकेश कुमार, पुअनि शकील अंसारी, जितेन्द्र शर्मा, सअनि विनय कुमार सिंह (नाथनगर थाना), हवलदार बैजनाथ सिंह, सिपाही गुजेश्वर सिंह, एसटीएफ टीम (एसओजी-11, भागलपुर), चौकीदार रंजन पासवान. पहले भी नाथनगर थाने से चंद कदम दूरी पर चल रहा थी मिनी गन फैक्ट्री, हुआ था खुलासा इससे पहले भी नाथनगर थाने के चंद कदम दूरी पर चंपानगर में मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी और पुलिस अनजान थी. इसका खुलासा दिसंबर 2022 में पटना एसटीएफ की टीम ने किया था. भारी मात्रा में हथियार व उपकरण बरामद किये गये थे.
संबंधित खबर
और खबरें