भागलपुर में स्कूल के लिए निकले लड़के की संदिग्ध मौत, फंदे से लटका मिला शव

Bihar News: भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय बालक का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मासूम सुबह स्कूल के लिए निकला था, लेकिन दोपहर में खेत में उसकी लाश मिली. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, पुलिस जांच में जुटी है.

By Anshuman Parashar | February 27, 2025 6:46 PM
an image

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के कालीप्रसाद गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 10 वर्षीय अंशु कुमार का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला. इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है, वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

घटना का विवरण

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अंशु कुमार का शव सूत्री रस्सी से लटका हुआ मिला. मृतक के पिता प्रदीप मंडल मजदूरी के लिए खवासपुर गए हुए थे, जबकि मां मीणा देवी सरसों का तेल पेरवाने गई थीं. सुबह साढ़े नौ बजे अंशु स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटा.

शव मिलने की सूचना से फैली सनसनी

खेत में पटवन कर रहे ऋषिकेश कुमार ने सबसे पहले शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि खेत में काम करते समय अचानक बच्चों के शोर की आवाज सुनी और मौके पर जाकर देखा कि अंशु कुमार रस्सी से लटका हुआ था. इस भयावह दृश्य को देखकर वे खुद घबरा गए। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई और गांव में हड़कंप मच गया.

पुलिस जांच और फॉरेंसिक टीम सक्रिय

घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती थाना के एसआई बब्लू कुमार और थानाध्यक्ष नीरज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा, फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब लेकर गई है.

हत्या की आशंका और एक युवक पर आरोप

परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, अंशु कुमार आमतौर पर घटना स्थल पर नहीं जाता था, जिससे संदेह गहरा गया है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चों के खेलने के दौरान कोई अप्रिय घटना हुई या किसी ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया. मृतक की मां मीणा देवी ने स्पष्ट रूप से हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस मामले में एक युवक पर आरोप लगाया गया है, जिसकी भूमिका की पुलिस जांच कर रही है.

गांव में शोक का माहौल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. अंशु कुमार के पिता प्रदीप मंडल और अन्य परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो भाई-बहन बड़ा भाई आयुष रंजन और छोटी बहन लक्ष्मी कुमारी हैं. पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल महिलाएं आराम पसंद थीं, खाना बनाना भी नहीं आता था, जानिए क्या थी शिक्षा की स्थिति

पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई

पीरपैंती थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है. पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और सभी साक्ष्यों को बारीकी से खंगाल रही है. दोषियों को जल्द ही बेनकाब कर कार्रवाई की जाएगी.

पीरपैंती से अहद मदनी की रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version