Bhagalpur news विधायक ने किया कई योजनाओं का उद्घाटन

उमावि पाठकडीह में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति की गठन के लिए विद्यालय परिसर में कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई

By JITENDRA TOMAR | June 11, 2025 1:11 AM
an image

सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के उमावि पाठकडीह में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति की गठन के लिए विद्यालय परिसर में कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पुरानी कमेटी का समय सीमा खत्म होने और नयी कमेटी के गठन पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई, जिसमे सर्वसम्मति से विद्यालय की नयी प्रबंध कमेटी बनायी गयी. अध्यक्ष विद्यायक ने मनोनीत सदस्य के पद पर उपस्थित तमाम लोगों की सहमति से बोड़ा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को दुबारा सदस्य बनाया. शिक्षा प्रेमी सदस्य पर सत्य नारायण सिंह, अनुसूचित जाति सदस्य योगेश पासवान का चयन हुआ. विद्यालय के विकास पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि विद्यालय में जो भी जमीन भूमिदाता है वह हमारे आदरणीय है, सभी भूमि दाता के उत्तराधिकारी का नाम को चिह्नित कर उन सभी को आमंत्रित सदस्य बनाया जाय ताकि विद्यालय के विकास में उनके पूर्वजों ने काफी योगदान दिया है. भविष्य में उक्त जमीन को सीओ से जमीन की नापी करायी जायेगी ओर उसके बाद विद्यालय के नाम से सभी जमीन की रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया होगी. मौके पर अमडंडा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह श्रीमतपुर पैक्स अध्यक्ष भवेश कुमार मंडल, गोपाल मंडल, कमल किशोर मंडल, सुदामा प्रसाद यादव. पंसस राजीव कुमार, श्रवण कुमार कुशवाहा सहित क्षेत्र के कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version