Bhagalpur news विधायक ने किया दो सड़कों का शिलान्यास

इस्माइलपुर प्रखंड के दो सड़कों का शिलान्यास गोपालपुर के विधायक सह सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने किया.

By JITENDRA TOMAR | June 22, 2025 11:30 PM
an image

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के दो सड़कों का शिलान्यास गोपालपुर के विधायक सह सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने किया. पहली सड़क लक्ष्मीपुर धार से इस्माइलपुर, प्राक्कलन राशि-8.698 लाख व रामवृक्ष बासा व छोटू सिंह टोला से कमला कुंड वाया इस्माइलपुर ब्लॉक की प्राक्कलन राशि-4.414 लाख है. यह ग्रामीण सड़क 18 फीट चौड़ी बनेगी.आरएसएस के सौ वर्ष पूरे होने पर

विजया दशमी में पथ संचलन से होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आगाज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का विजया दशमी के दिन सौ वर्ष पूरे होने पर संघ के सभी मंडल केंद्रों पर पूर्ण गणवेश में पथ संचलन, समाज में राष्ट्रीयता, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन व नागरिक कर्तव्य सहित पांच बिंदुओं पर विजया दशमी तक कार्यक्रम होंगे. रविवार को गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर दुर्गामंदिर में अभ्यास वर्ग में उपस्थित स्वयंसेवकों को विभाग कार्यवाह मुकुल ने बताया कि संघ का स्थापना 1925 में विजया दशमी के दिन स्व डॉ केशव राव बलिराम राव हेडगेवार ने किया था.

हर शिवालय में होगा रुद्राभिषेक

बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार की शाम चार बजे रुद्र सेना संगठन की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू चौधरी की अध्यक्षता में हुई. पूर्व जिला पार्षद सदस्य राजीव रंजन उर्फ घंटू सिंह ने कहा कि संगठन की ओर से सनातन दर्शन के नाम से एक कार्यक्रम होगा, जो पूरे वर्ष चलेगा. कार्यक्रम के तहत बिहपुर, नारायणपुर, खरीक प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में संस्था की ओर से रुद्राभिषेक कराया जायेगा. संस्था के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि संस्था की ओर से और भी कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होगा, जिसकी रुपरेखा तैयार की जा रही है. संस्थापक सौरभ कुमार चौधरी सावर्ण ने कहा कि यह संस्था केवल और केवल सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए काम करेगा. मौके पर संस्थापक सौरभ कुमार चौधरी सावर्ण, राजीव चौधरी, रिक्की झा, विक्की मिश्रा, शिवम कुमार, राणा रणजीत सिंह, सौरव कुमार, शांतनु कुमार, अमन कुमार, अंकेश कुमार चौधरी सावर्ण, विक्की कुमार समेेत कई बुद्धिजीवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version