भागलपुर कैंप जेल में बंद दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव जेल में विशेष सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों ने अनशन पर थे, जिस कारण उनकी तबीयत खराब हुई है. लगातार भूखे प्यासे रहने के कारण लगातार उनका बीपी और शुगर का स्तर गिरता गया. जब विधायक द्वारा सिर में चक्कर आने और पेशाब नहीं के बराबर होने की शिकायत की गयी, तो जेल प्रशासन ने इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज में सोमवार देर रात भर्ती कराया. मंगलवार को विधायक को बंदी वार्ड से रेडियोलॉजी विभाग लाया गया था, जहां उनका अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे करने के साथ कई जांच करायी गयी. रिपोर्ट बुधवार को आ जायेगी. संभावना है कि बुधवार को ही विधायक को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी. जानकारी मिली है कि अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मोटिवेट किये जाने के बाद मंगलवार को विधायक ने खाना भी खाया और जूस भी लिया. विधायक का इलाज मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष राजकमल चौधरी की निगरानी में डॉ रवि आनंद कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें