भागलपुर के मायागंज अस्पताल में स्थित कैदी वार्ड में राजद विधायक रीतलाल यादव का इलाज जारी है. डॉक्टर के इलाज के बाद पहले से उनकी तबीयत में काफी सुधार बताया गया है. सोमवार को जेल में अनशन करने के कारण रीतलाल यादव की तबीयत खराब हुई थी. हालत बिगड़ने के कारण राजद विधायक को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डाॅ राजकमल चौधरी ने बताया कि गुरुवार को मरीज की स्थिति में काफी सुधार है. वे डॉ रवि आनंद की निगरानी में हैं. पहले से स्वस्थ हैं. खाने-पीने में भी किसी तरह की समस्या नहीं हो रही है. सोमवार की शाम रीतलाल यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद विशेष केंद्रीय कारा प्रशासन की तरफ से मायागंज में भर्ती उन्हें कराया गया था. फेब्रिकेटेड में इलाज के बाद रीतलाल यादव को कैदी वार्ड में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक यह संभावना जतायी जा रही है कि अगले दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें